Updated: Mon, 19 Feb 2024 03:00 PM (IST)
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को कटक में लक्ष्मी बस सेवा का वर्चुअल मोड में उद्घाटन किया है। इसके तहत राज्य सरकार ने कटक जिले 48 लक्ष्मी बस चलाने का निर्णय लिया है। पहले पड़ाव में 28 बस कटक जिला में आई है बाकी के बचे 20 बस आगामी दिनों में आएगी। उद्घाटन समारोह में कई नेता मंत्री गण मौजूद रहे।
संवाद सहयोगी, कटक। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को कटक में लक्ष्मी बस सेवा का वर्चुअल मोड में उद्घाटन किया है। कटक जिला में 48 लक्ष्मी बस चलाने के लिए निर्णय राज्य सरकार की ओर से लिया गया है। हालांकि, पहले पड़ाव में 28 बस कटक जिला में आई है, जिसका आज मुख्यमंत्री ने वर्चुअल उद्घाटन किया। बाकी के बचे 20 बस आगामी दिनों में आएगी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
राज्य के विभिन्न जिले में बहाल की गई बस सेवा
कटक जिला में यह बस सेवा पंचायत से ब्लॉक तक उपलब्ध होगी। कटक के बाली यात्रा मैदान में लक्ष्मी बस सेवा उद्घाटन के चलते उत्सव का आयोजन किया गया था। लक्ष्मी बस योजना में हर एक पंचायत से ब्लॉक और ब्लॉक से जिला मुख्यालय को यह बस चलेगी।
लोकेशन एक्सेसिबल मल्टीमॉडल इनीशिएटिव यानी लक्ष्मी योजना के तहत सरकार की ओर से राज्य के विभिन्न जिले में यह बस सेवा बहाल की गई है। राज्य के हर एक जिले में इस बस सेवा को बहाल करने के लिए सरकार की ओर से ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
मौके पर ये सभी रहे मौजूद
इसी के मद्देनजर कटक जिला में पहले पड़ाव में 28 बस कटक सदर ब्लाॅक के जसपड़ा, किशन नगर, कुलसरीचुआं रूट में यातायात करेगी। इस बस सेवा का उद्घाटन उत्सव के मौके पर राज्य कृषि मंत्री रणेद्र प्रताप स्वाइं, कटक सदर विधायक चंद्र सारथी बेहेरा, चौद्वार कटक विधायक सौविक बिस्वाल, बांकी विधायक देवी रंजन त्रिपाठी, निआली विधायक डॉ प्रमोद मलिक, सालेपुर विधायक प्रशांत बेहेरा, कटक मेयर सुभाष सिंह, कटक जिलाधीश विनीत भारद्वाज प्रमुख मौजूद थे।
गांव के लोगों को मिलेगी सुविधा
इस बस सेवा के उद्घाटन के बाद शासक बीजू जनता दल के नेताओं ने इस बस के द्वारा सफर किया। इस बस सेवा के द्वारा कटक जिले के गरीब लोगों को खास तौर पर गांव में रहने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।
यह बस सेवा काफ़ी किफायती एवं आराम दायक है। यह बात जिला के वरिष्ठ बीजद नेताओं ने इस मौके पर गण माध्यम को अपने प्रतिक्रिया में कही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।