Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Forecast: अगले 24 घंटे में इस राज्‍य के 15 जिलों में आंधी-तूफान की सम्भावना, येलो अलर्ट जारी

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Fri, 15 May 2020 07:08 AM (IST)

    Weather Forecast ओडिशा के 15 जिलों में अगले 24 घंटों में काल बैशाखी होने के साथ तेज आंधी एवं ओला गिरने की सम्‍भावना जतायी गयी है जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है

    Weather Forecast: अगले 24 घंटे में इस राज्‍य के 15 जिलों में आंधी-तूफान की सम्भावना, येलो अलर्ट जारी

    भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। राज्य के उत्तर से लेकर दक्षिण तक के लगभग 15 जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान काल बैशाखी होने के साथ तेज आंधी एवं ओला गिरने की सम्‍भावना है। 7 जिला में इसका प्रभाव ज्यादा रहने की सम्भावना भुवनेश्वर स्थित मौसम विभाग क्षेत्रीय कार्यालय से जतायी गई है। कालबैशाखी एवं आंधी तूफान की संभावना को देखते हुए स्थानीय मौसम विभाग की तरफ से राज्य के 7 जिलों के लिए शुक्रवार दोपहर तक के लिए पीली चेतावनी जारी कर दी गई है। राज्य के मालकानगिरी, कोरापुट, रायगड़ा, नवरंगपुर, कालाहांडी, कंधमाल, गजपति, गंजाम, सुन्दरगड़, नुआपड़ा, बौद्ध, केन्दुझर, मयूरभंज एवं बालेश्वर जिला में कई जगहों पर कालबैशाखी के तांडव के साथ आसमानी बिजली गिरने एवं ओला बारिश होने की सम्भावना है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     ऐसे में विशेष रूप से इस समय के दौरान कोरापुट, रायगड़ा, कंधमाल, गजपति, गंजाम, केन्दुझर एवं मयूरभंज आदि 7 जिले में अगले 24 घंटे में 30 से 40 किमी. प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ कालबैशाखी संबन्धित आंधी, बिजली की गड़गड़ाट, ओला गिरने के साथ बारिश होने की संभावना अधिक है। इसीलिए मौसम विभाग की तरफ से अगले 24 घंटे तक के लिए राज्य के 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दी गई है।

    ओडिशा के सात शहरों में वीरवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकार्ड किया गया। इन शहरों में तालचेर प्रदेश का सर्वाधिक गर्म शहर रहा जहां पर पारा 42.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। इसके अलावा टिटिलागड़ 41.2, मलकानगिरी 41, पार्लाखेमुंडी में 40.8, भवानीपाटना 40.7, संबलपुर शहर 40.5 डिग्री सेल्सियस तथा बलांगीर शहर में पारा 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।