Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: मेडिकल लापरवाही के चलते लोगों में गुस्सा, सेंट्रल अस्पताल को बंद कराने की चेतावनी

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 03:51 PM (IST)

    ब्रजराजनगर के सेंट्रल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही के खिलाफ नागरिकों और एमसीएल कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। एक बच्चे को बिना इलाज के रेफर करने और एम्बुलेंस की कमी के कारण लोगों में आक्रोश है। आईसीयू और विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को लेकर भी शिकायत की गई है। 48 घंटे में सुधार न होने पर अस्पताल बंद करने की चेतावनी दी गई है।

    Hero Image
    सेंट्रल अस्पताल में मेडिकल लापरवाही पर फूटा आक्रोश। जागरण फोटो

    संवाद सूत्र, ब्रजराजनगर। ईबी वैली क्षेत्र स्थित सेंट्रल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की घोर लापरवाही और एम्बुलेंस सुविधा की अनुपलब्धता को लेकर नागरिकों और एमसीएल कर्मचारियों का आक्रोश सामने आया है। ‘सिटिजन ब्रजराजनगर-कम-एमसीएल कर्मचारी’ समूह की ओर से मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें उल्लेख किया गया है कि हाल ही में 1.5 वर्षीय एक बच्चा, जो सेब का टुकड़ा गले में फंसने से संकट में था, उसे इलाज दिए बिना जिला मुख्यालय अस्पताल भेज दिया गया। वह भी बिना किसी एम्बुलेंस सुविधा के भेजा गया।

    ज्ञापन में कहा गया है कि गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू), आपातकालीन सेवा और विशेषज्ञ डॉक्टरों की मांग कई बार की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि 48 घंटे के भीतर आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई नहीं होती है, तो ब्रजराजनगर के नागरिक और एमसीएल कर्मी मिलकर सेंट्रल अस्पताल को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का आंदोलन शुरू करेंगे।

    ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में पंकज सिंह, सत्य किशोर निराला, अभिषेक कुमार सिंह, बिरेंद्र सिंह, कंथा चंद्र साव, सोनू साहू, राहुल साहू, राजा रमण पिलई, परसनाथ कुमार नाइक, तुलसी दास और राकेश कुमार साहू शामिल हैं।

    ज्ञात हो कि दैनिक जागरण ने 'सेन्ट्रल हॉस्पिटल को उपचार की जरुरत' शिर्षक समाचार प्रकाशित करके अस्पताल की समस्याओं को बताया था। ज्ञापन की प्रतिलिपि महाप्रबंधक (कार्मिक), महाप्रबंधक (आईबी वैली क्षेत्र), क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक, कोयला भारत लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक और सूचना पट पर भी प्रेषित की गई है।

    ज्ञापन में आईसीयू और आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था, प्रशिक्षित विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति, एम्बुलेंस सेवा की अनिवार्य उपलब्धता और चिकित्सा तंत्र में जवाबदेही की स्पष्ट व्यवस्था जैसी मांगों को शामिल किया गया है।