CBI ने ओडिशा के IRTS अधिकारी के घर से जब्त किया 17 किलो सोना और डेढ़ करोड़ नकद, आय से अधिक संपत्ति का है मामला
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मंगलवार को सेवानिवृत्त भारतीय रेलवे यातायात सेवा यानी आईआरटीएस के अधिकारी प्रमोद कुमार जेना के पास से 1.57 करोड़ रुपये नकद के अलावा 8.5 करोड़ रुपये से अधिक का 17 किलो सोना बरामद किया।

अनुगुल/भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता: केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मंगलवार को सेवानिवृत्त भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) के अधिकारी प्रमोद कुमार जेना के पास से 1.57 करोड़ रुपये नकद के अलावा 8.5 करोड़ रुपये से अधिक का 17 किलो सोना बरामद किया। जेना के पास से 2.5 करोड़ रुपये की बैंक और डाक जमा राशि भी थी। वह पिछले साल नवंबर में ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECoR) के प्रिंसिपल चीफ ऑपरेशन मैनेजर के पद से रिटायर हुए थे।
केंद्रीय एजेंसी ने भुवनेश्वर और अन्य जगहों पर जेना से जुड़ी विभिन्न संपत्तियों की तलाशी ली। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि संपत्ति से जुड़े दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं और आगे की तलाश जारी है। केंद्रीय एजेंसी की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने तीन जनवरी को 1989 बैच के आईआरटीएस अधिकारी जेना के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और तलाशी ली।
एसीबी ने 4 जनवरी को जेना के पास 1.92 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति होने का पता लगाया था। भुवनेश्वर, कटक और जगतसिंहपुर में कई स्थानों पर तलाशी ली गई। उसी दिन जेना के यहां 10 लाख रुपये नकद बरामद किए गए थे।
जेना मार्च 1989 में सेवा में शामिल हुए और 30 नवंबर, 2022 को सेवानिवृत्त हुए। दिलचस्प बात यह है कि अप्रैल 2005 तक उनके और उनके परिवार के सदस्यों के पास केवल 4.53 लाख रुपये की संपत्ति थी। हालांकि, मार्च 2020 तक संपत्ति तेजी से बढ़कर 4.28 करोड़ रुपये हो गई। सीबीआई ने अप्रैल 2005 और मार्च 2020 के बीच जेना और उनके परिवार के सदस्यों की आय के कुल ज्ञात स्रोतों को 3.25 करोड़ रुपये से अधिक आंका था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।