Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YOGI MODEL : सरकारी जमीन खाली कराने के लिए बड़बिल में बुलडोजर एक्शन, चार मकान जमींदोज

    Updated: Mon, 10 Nov 2025 08:30 PM (IST)

    ओडिशा के क्योंझर जिले के बड़बिल में सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए बुलडोजर चलाया गया। इस कार्रवाई में वार्ड नंबर 11 में बने चार अवैध मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासन ने पहले नोटिस जारी किया था, लेकिन जमीन खाली न होने पर यह कार्रवाई की गई। इस घटना के बाद 'योगी मॉडल' की चर्चा हो रही है।

    Hero Image

    सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को ध्वस्त करने से पूर्व उद्घोषणा करते अधिकारी।

    image

    सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया।

    संवाद सूत्र, जागरण, बड़बिल। ओडिशा के बड़बिल में पुलिस-प्रशासन और नगर परिषद ने पहली बार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तर्ज पर कड़ी कार्रवाई की। सरकारी भूमि पर बने चार अवैध मकानों को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया। 
     
    वार्ड संख्या 8 में ध्वस्त किए गए मकान लंबे समय से कब्जाधारियों के नियंत्रण में थे और कुछ निवासियों के खिलाफ आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप भी सामने आए थे। तीन प्लाटून पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई पूरी की गई।

    नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी रमेश चंद्र नायक ने बताया कि मोहम्मद रजा उर्फ नेहाल खान, शहादत खान, आलोक राम और अभिमन्यु प्रधान को 14 अक्टूबर 2025 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। दस्तावेजों की गहन जांच की गई। जांच में स्पष्ट हुआ कि सरकारी भूमि पर बनाए गए सभी चार मकान को लेकर कोई वैध प्रमाणपत्र नहीं है।

    नगर परिषद द्वारा की गई सत्यापन रिपोर्ट में पाया गया कि कुछ निर्माण किराए पर देकर आर्थिक लाभ कमाया जा रहा था। साथ ही, जांच में यह संकेत भी मिले कि इन मकानों में कुछ तत्व आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट के आधार पर सोमवार को बड़बिल तहसीलदार राकेश कुमार पंडा, एसडीपीओ देवेन्द्र नाथ चंपिया और थाना प्रभारी अशोक कुमार नायक के नेतृत्व में संयुक्त अभियान चलाया गया। मौके पर तीन प्लाटून पुलिस बल की तैनाती की गई ताकि किसी भी संभावित विरोध या अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। 

    प्रशासनिक टीम ने पहले इलाकों की घेराबंदी की और फिर बुलडोजर की मदद से सभी चार मकानों को ध्वस्त कर दिया। पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई ताकि भविष्य में कोई विवाद उत्पन्न न हो।

    कार्यकारी अधिकारी नायक ने कहा कि सरकारी भूमि की सुरक्षा और अतिक्रमण पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई आवश्यक है। उन्होंने चेतावनी दी कि आगे यदि कोई व्यक्ति सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करता है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

    image

    सोमवार को अतिक्रमण किए गए मकान को ध्वस्त करने के बाद पसरा मलबा।