Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Odisha News: आबकारी विभाग की टीम के हत्थे चढ़ा नशा व्यापारी, 5 लाख 30 हजार रुपये की ब्राउन शुगर बरामद

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 05:00 AM (IST)

    कटक में आबकारी विभाग ने शेख कलीम नामक एक नशा व्यापारी को गिरफ्तार किया। उसके पास से 5 लाख 30 हजार रुपये की ब्राउन शुगर और एक पल्सर मोटरसाइकिल जब्त की गई। कलीम को कटक कॉलेज चौक के पास संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़ा गया जहां वह ब्राउन शुगर का कारोबार कर रहा था। यह कार्रवाई आबकारी विभाग को मिली विशेष सूचना के आधार पर की गई।

    Hero Image
    5 लाख 30 हजार रुपये की ब्राउन शुगर के साथ नशा व्यापारी गिरफ्तार। जागरण फोटो

    संवाद सहयोगी, जागरण, कटक। कटक जिला आबकारी विभाग की टीम एक नशा व्यापारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वाला आरोपी कटक मालगोदाम थाना अंतर्गत जोबरा टीणपीटा साही का शेख कलीम (28)। तलाशी के दौरान कलीम के पास से 5 लाख 30 हजार रुपये की ब्राउन शुगर बरामद की गई एवं उसकी पल्सर मोटरसाइकिल को जब्त किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार, कटक कॉलेज चौक में मौजूद मुंबई होटल के सामने रविवार की सुबह कलीम संदिग्ध हालत में घूम रहा था ।जिसके बारे में कटक जिला आबकारी विभाग को खबर मिला। अधिक जानकारी लेने पर पता चला कि, वह ब्राउन शुगर कारोबार कर रहा है।

    ब्राउन शुगर कारोबार के बारे में कटक जिला आबकारी विभाग की टीम को विशेष सूत्रों से खबर मिलने के पश्चात जिला आबकारी विभाग की एक टीम तुरंत वहां पर छापेमारी किया और कलीम को दबोच लिया।

    फिर उसकी तलाशी ली गई तो, उसके पास से 43 ग्राम वजन की ग्राउंड शुगर बरामद की गई। जिसकी अनुमानित मूल्य 5 लाख 30 हजार रुपये आकलन किया गया है। नशा व्यापार में इस्तेमाल होने वाली पल्सर मोटरसाइकिल OD 05 AV 1707 को जब्त किया गया।

    इस छापेमारी में कटक सदर रेंज के आबकारी इंस्पेक्टर कमल लोचन पाइकराय, ओआईसी तरुण कुमार पात्र, अजीत कुमार पात्र, एएसआई विष्णु प्रसाद माझी, कांस्टेबल दीपक कुमार साहू प्रमुख शामिल थे।