Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा को बीजद ने दे दिया अपना समर्थन, ओडिशा से राज्‍यसभा जाएंगे यह केंद्रीय मंत्री; आज दाखिल करेंगे नामांकन

    Updated: Wed, 14 Feb 2024 11:39 AM (IST)

    Odisha Rajya Sabha Election रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भाजपा ने ओडिशा से राज्यसभा का उम्‍मीदवार बना दिया है और बीजद ने उन्‍हें अपना समर्थन देने का एलान भी कर दिया है। बीजद सुप्रीमो मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि राज्य के हित को देखते हुए बीजद ने अपना समर्थन दिया है। आज भुवनेश्वर पहुंच नामांकन दाखिल करेंगे रेल मंत्री।

    Hero Image
    भाजपा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार।

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक बार फिर ओडिशा से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया है। भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने अश्विनी वैष्णव के नाम की घोषणा की है। वहीं भाजपा की तरफ से अश्विनी वैष्णव को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा के बाद बीजू जनता दल ने उन्हें अपना समर्थन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्‍य के हित में बीजद को दिया समर्थन: नवीन पटनायक

    बीजद सुप्रीमो मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उन्हें अपना समर्थन देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य के हित को देखते हुए बीजद ने अपना समर्थन दिया है। समर्थन के संदर्भ में बीजद की तरफ से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है।

    पहले भी संयुक्‍त उम्‍मीदवार चुने जा चुके हैं अश्विनी

    जानकारी के मुताबिक, अश्विनी वैष्णव भाजपा से राज्यसभा के उम्मीदवार बने हैं। भाजपा से अश्विनी को जीतने के लिए 37 विधायकों का समर्थन जरूरी है। भाजपा के पास यह संख्या नहीं है। भाजपा के पास वर्तमान समय में 22 विधायक हैं। पहले ही बीजद की तरफ से 2 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं।

    तीसरी सीट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी थी, जो कि अब स्पष्ट हो गई है। ओडिशा से तीन सदस्य राज्यसभा जाएंगे। इसमें दो बीजद से हैं, जबकि एक भाजपा से अश्विनी वैष्णव हैं। इससे पहले 2019 में अश्विनी वैष्णव भाजपा एवं बीजद के संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा के लिए चुने गए थे।

    भुवनेश्वर पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे रेल मंत्री

    यहां उल्लेखनीय है कि पहले ही बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक ने ओडिशा से खाली हुई तीन राज्यसभा सीट में से पहले ही दो पर अपने उम्मीदवार की घोषणा की थी। दोनों ही उम्मीदवार देवाशीष सामंतराय, शुभाशीष खुंटिया ने मंगलवार को अपना नामांकन किया है। ऐसे में तीसरे नाम को लेकर चर्चा हो रही थी।

    इधर, ओडिशा से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद भुवनेश्वर पहुंचे रेल मंत्री रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का भुवनेश्वर बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। वैष्णव ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता हूं। पार्टी के सभी फैसले पार्टी द्वारा लिए जाते हैं। मैं प्रधानमंत्री का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे एक बार फिर लोगों की सेवा करने का मौका दिया।

    यह भी पढ़ें: Rajya Sabha Election 2024: ओडिशा के तीन सीटों में से दो के उम्‍मीदवारों ने भरा नामांकन, तीसरे के नाम पर बना संस्‍पेंस

    यह भी पढ़ें: ओडिशा में आम चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका: पूर्व विधायक अंशुमान महांति ने छोड़ी पार्टी

    comedy show banner