Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Naveen Patnaik: नवीन पटनायक के इरादे शीशे की तरह साफ, BJP को चैन से नहीं बैठने देगी BJD!

    Updated: Mon, 24 Jun 2024 08:44 PM (IST)

    Odisha News आज सोमवार को 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत आज हो गई। प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने नवनिर्वाचि‍त सांसदों को शपथ दिलाई। वहीं बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक ने अपने आवास पर पार्टी के राज्‍यसभा सांसदों के साथ बैठक की। इसमें फैसला लिया गया है क‍ि पार्टी उच्‍च सदन में भाजपा का साथ न देकर विपक्ष की भूमिका निभाएगी।

    Hero Image
    बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक के साथ बीजद के राज्यसभा सदस्य।

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। लोकसभा एवं राज्यसभा में केंद्र की भाजपा सरकार को हर मुद्दे पर समर्थन देती आई बीजू जनता दल ने इस बार कड़ा रुख अपनाने का निर्णय लिया है।

    बीजद प्रमुख नवीन पटनायक की अध्यक्षता में सोमवार को नवीन निवास में हुई राज्यसभा सदस्यों की बैठक में निर्णय लिया गया है कि पार्टी राज्यसभा में विरोधी दल की भूमिका निभाएगी। जरूरत पड़ने पर सदन के मध्य भाग में आने से भी पीछे नहीं हटेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लोकसभा की कमी को राज्यसभा में पूरा करेंगे'

    राज्य के किसान, युवा, महिला, जनजाति प्रसंग, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे मुद्दे पर प्रदेश के हित के लिए लड़ाई लड़ेगी। पार्टी के राज्यसभा सदस्यों ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि वह लोकसभा की कमी को राज्यसभा में पूरा करेंगे।

    जानकारी के मुताबिक, राज्यसभा सदस्य सस्मित पात्र ने कहा कि नवीन पटनायक ने कहा है कि विशेष राज्य के दर्जे की मांग, राष्ट्रीय राजमार्ग, ओडिशा कैपिटल रिंगरोड, रूरल हाउसिंग में ओडिशा को 20 लाख घर, शिक्षा क्षेत्र में प्रत्येक ब्लाक में केंद्रीय विद्यालय, एम्स अस्पताल की मांग रखेंगे, महिला संरक्षण बिल का मुद्दा उठाएंगे।

    मुन्ना खान ने बताया कि मुख्यमंत्री ने केबीके समस्या एवं अल्पसंख्यकों की समस्या उठाने को कहा है, हम निश्चित रूप से सदन में इसे जोरदार ढंग से उठाएंगे। उल्लेखनीय है कि ओडिशा में राज्यसभा की कुल 10 सीट में 9 सीट बीजद के पास है। हालांकि, इस बार बीजद की लोकसभा 21 सीट में से एक भी सीट नहीं है।

    यह भी पढ़ें - 

    Bhartruhari Mahtab: सांसद भर्तृहरि महताब ने ली प्रोटेम स्पीकर की शपथ, इस दिन होगा लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव

    ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष पर काली स्याही फेंकना पड़ा महंगा, पार्टी ने 5 नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता