Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJD Candidates List: बीजेडी ने जारी की विधानसभा उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, नए चेहरों को भी मिली जगह

    Updated: Fri, 05 Apr 2024 08:59 PM (IST)

    शुक्रवार को बीजद ने अपने विधायकों की तीसरी सूची में नौ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है और इसमें पार्टी ने तीन विधायकों को फिर से चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी ने अब तक कुल 147 सीटों में से 108 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है और इस सूची में एक महिला उम्मीदवार का नाम भी शामिल है।

    Hero Image
    बीजेडी ने जारी की विधानसभा उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट (File Photo)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। BJD Candidates List: बीजद ने आज अपने विधायकों की तीसरी सूची में नौ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इसमें पार्टी ने तीन विधायकों को फिर से चुनाव मैदान में उतारा है।इस सूची में एक महिला उम्मीदवार का नाम भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी ने अब तक कुल 147 सीटों में से 108 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जिसमें आज के उम्मीदवार भी शामिल हैं। पार्टी ने जिन विधायकों को फिर से टिकट दिया है,उनमें सालेपुर से प्रशांत बेहरा, राउरकेला से शारदा प्रसाद नायक और बालेश्वर से स्वरूप दास शामिल हैं।

    इस बार इन्हें दिया टिकट

    रेंगाली से सुदर्शन हरिपाल, बीरमित्रपुर से रोहित जोसेफ तिर्की, केंदुझर से मीना माझी, रायरंगपुर से रायसिन मुर्मु और जयदेव से नवकिशोर मलिक को पार्टी ने नए चेहरे के रूप में टिकट दिया है। बारबाटी-कटक सीट से भाजपा से बीजद में शामिल हुए प्रकाश बेहरा को मैदान में उतारा गया है।

    रोहित जोसेफ को भी बनाया उम्मीदवार

    पार्टी ने राजगांगपुर से हाल ही में कांग्रेस से आए जॉर्ज तिर्की के बेटे रोहित जोसेफ को भी अपना उम्मीदवार बनाया है। जयदेव विधानसभा क्षेत्र में गुटबाजी से बचने के लिए पार्टी ने चंदन पात्र समर्थित नवकिशोर मलिक को टिकट दिया है। वहां नवीन निवास का कर्मचारी अक्षय बेहरा टिकट के दावेदार थे।

    ये भी पढ़ें-

    Odisha News: चुनाव आयोग ने नियुक्त किए तीन नए एसपी, बृजेश कुमार राय को मिली राउरकेला की कमान

    ओडिशा की राजनीति में भूचाल: नेताओं में बढ़ता जा रहा असंतोष, कर रहे बगावत; पार्टी के शीर्ष नेतृत्‍वों ने पकड़ा माथा

    comedy show banner
    comedy show banner