Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायती राज के अधिकारों में कटौती को लेकर बीजद का बड़ा एलान, 23 सितंबर को ओडिशा विधानसभा का करेगी घेराव

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 02:38 AM (IST)

    बीजू जनता दल (बीजद) ने पंचायती राज के अधिकारों में कटौती के विरोध में आंदोलन का एलान किया है। पार्टी 23 सितंबर को ओडिशा विधानसभा का घेराव करेगी। बीजद नेताओं का आरोप है कि पंचायत स्तर पर चुने गए प्रतिनिधियों से अधिकार छीने जा रहे हैं जो लोकतंत्र को कमजोर करता है। भाजपा ने इसे लोगों को गुमराह करने का प्रयास बताया है।

    Hero Image
    पंचायती राज को लेकर बीजद का बड़ा ऐलान: 23 सितंबर को घेराव करेगी ओडिशा विधानसभा

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। पंचायती राज के अधिकारों में कटौती के खिलाफ बीजू जनता दल (बीजद) ने बड़ा आंदोलन छेड़ने का एलान किया है। पार्टी ने शनिवार को घोषणा की कि 23 सितंबर को ओडिशा विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

    भुवनेश्वर में आयोजित प्रेस वार्ता में वरिष्ठ बीजद नेता देवी मिश्रा, प्रमिला मलिक और अरुण साहू ने आरोप लगाया कि पंचायत स्तर पर चुने गए प्रतिनिधियों से अधिकार छीने जा रहे हैं।

    उनका कहना था कि यह कदम विकेंद्रीकरण की भावना को कमजोर करता है और लोकतंत्र की जड़ों पर सीधा प्रहार है।

    नेताओं ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था की मूल भावना ही यह थी कि गांव, ब्लॉक और जिला स्तर पर जनता के प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के विकास का निर्णय लें। लेकिन हाल के कदमों से सरपंच, वार्ड सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष और जिला परिषद अध्यक्षों को हाशिये पर धकेला जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजद नेताओं ने चेतावनी दी कि पूरे राज्य से जिला परिषद अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, सरपंच और वार्ड सदस्य इस आंदोलन में शामिल होंगे और विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन करेंगे।

    इधर, भाजपा विधायक टंकधर त्रिपाठी ने बीजद की इस घोषणा पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन केवल लोगों को गुमराह करने की कोशिश है। त्रिपाठी का आरोप था कि असली प्रशासनिक और विकास से जुड़े मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बीजद सड़क पर उतर रही है।