Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: नवीन पटनायक सरकार का बड़ा तोहफा, अब इन पेंशनधारियों को हर माह बढ़कर मिलेंगे 500 रुपये

    By Sheshnath Rai Edited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sun, 11 Feb 2024 03:30 PM (IST)

    Odisha News मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत सभी लाभार्थियों की मासिक पेंशन में 500 रुपये की वृद्धि की है। इसके साथ मधुबाबू पेंशन योजना और राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के लाभार्थियों को न्यूनतम एक हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे। जिन्हें 700 रुपये मिलते हैं उन्हें 1200 रुपये मिलेंगे जबकि 900 रुपये पाने वालों को 1400 रुपये मिलेंगे।

    Hero Image
    Odisha News: नवीन पटनायक सरकार का बड़ा तोहफा, अब इन पेंशनधारियों को हर माह बढ़कर मिलेंगे 500 रुपये

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत सभी लाभार्थियों की मासिक पेंशन में 500 रुपये की वृद्धि की है। इसके साथ मधुबाबू पेंशन योजना और राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के लाभार्थियों को न्यूनतम एक हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन्हें 700 रुपये मिलते हैं, उन्हें 1200 रुपये मिलेंगे, जबकि 900 रुपये पाने वालों को 1400 रुपये मिलेंगे। लाभार्थियों को इस वर्ष फरवरी के महीने से बढ़ी हुई दर पर पेंशन मिलेगी। मधुबाबू पेंशन योजना के लाभार्थियों को 20 से 25 फरवरी के बीच फरवरी महीने की पेंशन का भुगतान करने के लिए कहा गया है।

    राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के लाभार्थियों के खातों में 500-500 रुपये जमा करने का भी निर्देश दिया गया है। इससे पहले उपरोक्त दो योजनाओं में लाभार्थियों को क्रमशः 500 रुपये, 700 रुपये और 900 रुपये मिलते थे। अब उन्हें क्रमशः एक हजार रुपये, 1,200 रुपये और 1,400 रुपये मिलेंगे।

    पेंशन के लिए राज्य सरकार सालाना 3683 करोड़ रुपये खर्च करेगी

    इस बढ़ी हुई पेंशन के लिए राज्य सरकार सालाना 3683 करोड़ रुपये खर्च करेगी। 5-टी और नवीन ओडिशा के अध्यक्ष वीके पांडियन के जिले के दौरे के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने पेंशन की राशि बढ़ाने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने लोगों के अनुरोध को स्वीकार करते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ा दी।

    मुख्यमंत्री ने हाल ही में मधुबाबू पेंशन योजना के लाभार्थियों की संख्या भी बढ़ाई है। पिछले साल अगस्त में 4.13 लाख की वृद्धि के बाद अब कुल 36.75 लाख लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल रहा है और अब अन्य 4 लाख को शामिल किया गया है।

    ये भी पढ़ें: Odisha Crime: निर्दयी मां ने 6 महीने के बेटे की गला रेत कर दी हत्या, पुलिस को बताया- पति की वजह से ले ली जान

    ये भी पढ़ें: Odisha News: राष्ट्रपति मुर्मु ने BJD नेता वी सुगनना कुमारी देव के निधन पर शोक किया व्यक्त, एक्स पर ट्वीट कर दी जानकारी