Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Crime: कटक विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, 80 हजार की रिश्वत लेते जीएसटी अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार

    By Rajesh SahuEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Fri, 31 Mar 2023 08:13 PM (IST)

    ओडिशा में शुक्रवार की शाम कटक विजिलेंस की एक टीम ने रिश्वत के 80 हजार रुपयों के साथ सीटी एंड जीएसटी के एक अधिकारी चित्तरंजन महांती को रंगेहाथ दबोचा। गवाहों की उपस्थिति में उसके पास से रसायनिक लेप लगे रिश्वत के रुपए जब्त किए।

    Hero Image
    80 हजार की रिश्वत लेते जीएसटी अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार

    संबलपुर, संवाद सूत्र। ओडिशा में शुक्रवार की शाम, कटक विजिलेंस की एक टीम ने रिश्वत के 80 हजार रुपयों के साथ सीटी एंड जीएसटी के एक अधिकारी चित्तरंजन महांती को रंगेहाथ दबोचा।

    गवाहों की उपस्थिति में उसके पास से रसायनिक लेप लगे रिश्वत के रुपए जब्त किए। इसके बाद उसके तीन ठिकानों की तलाशी शुरु की गई है।

    घटना जगतसिंहपुर जिले के पारादीप की है। विजिलेंस के सूत्र के अनुसार, 30 मार्च के दिन पारादीप इलाके के एक व्यक्ति ने पारादीप में पदस्थ सीटी एंड जीएसटी अधिकारी चित्तरंजन महांती के खिलाफ रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंगेहाथों पकड़ा गया GST अधिकारी

    पीड़ित की शिकायत को दर्ज कर विजिलेंस की ओर से योजना बनाई गई। शिकायतकर्ता को रासायनिक लेप लगे 80 हजार रुपए देकर शुक्रवार की शाम सीटी एंड जीएसटी अधिकारी चित्तरंजन के पास भेजा गया। इस दौरान जीएसटी अधिकरी रिश्वत वसूलते समय रंगेहाथों दबोच लिया गया।

    बताया गया है कि शिकायतकर्ता के जब्त कागजात और उसके खिलाफ दर्ज सीटी एंड जीएसटी का मामला खत्म करने के लिए संबद्ध सीटी एंड जीएसटी अधिकारी चित्तरंजन उससे 80 हजार रुपए की रिश्वत वसूल रहा था और रंगेहाथ पकड़ा गया।

    पूछताछ में जुटी पुलिस

    आरोपित अधिकारी चित्तरंजन के खिलाफ कटक विजिलेंस की ओर से भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner