Odisha News: भुवनेश्वर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, विदेशों तक फैला है नेटवर्क, अड्डे को पुलिस ने सील किया
भुवनेश्वर में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसके संबंध विदेशों तक फैले हैं। पुलिस ने रैकेट के संचालन में इस्तेमाल किए जा रहे एक घर को सील कर दिया है। जांच में पता चला है कि यह रैकेट संगठित तरीके से चलाया जा रहा था, जिसमें कई लोग शामिल हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

भुवनेश्वर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। राजधानी में झारखंड की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने एक और महिला को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही, जिस घर में सेक्स रैकेट चल रहा था, उसे भी पुलिस ने सील कर दिया है। घर के अंदर से मिले सभी दस्तावेज भी पुलिस ने जब्त कर लिए हैं।
वहीं दूसरी ओर, जिस घर में सेक्स रैकेट चल रहा था, उसके सामने खड़ी एक कार को भी पुलिस ने जब्त किया है। यह कार ‘गोल्डन कार’ के नाम से मशहूर बताई जा रही है। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि यह कार किसकी है और इसे वहां किसने खड़ा किया था। सील किए गए घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, हिरासत में ली गई महिला से पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं। यहां तक कि इस सेक्स रैकेट का तार विदेशों तक जुड़ा होने की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी। जांच से यह भी सामने आया है कि लंबे समय से राजधानी में यह सेक्स रैकेट सक्रिय था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।