Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhubaneswar News: बीमा राशि के लिए हुई कांस्टेबल की हत्या? शुभमित्रा हत्याकांड में चौंकाने वाला मोड़

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 12:19 PM (IST)

    भुवनेश्वर में ट्रैफिक कांस्टेबल शुभमित्रा साहू की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है। आरोपी दीपक राउत की पहली पत्नी की संदिग्ध मौत पर संदेह गहरा गया है। आशंका है कि यह हत्या बीमा राशि के लिए की गई। दीपक की पहली पत्नी अपर्णा प्रियदर्शिनी की 2022 में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।

    Hero Image
    ट्रैफिक कांस्टेबल शुभमित्रा साहू की हत्या में सामने आया चौंकाने वाला खुलासा। फाइल फो

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। भुवनेश्वर की ट्रैफिक कांस्टेबल शुभमित्रा साहू की हत्या ने अब नया मोड़ ले लिया है। आरोपी दीपक राउत की पहली शादी और उसकी पत्नी की रहस्यमय मौत पर संदेह और बढ़ गया है।

    माना जा रहा है कि यह हत्याकांड बीमा राशि को हड़पने के लिए की गई है। सूत्रों के अनुसार, दीपक की पहली शादी 2018 में ढेंकानाल जिले के तिलापड़ा गांव की अपर्णा प्रियदर्शिनी से हुई थी।

    अपर्णा राजस्व निरीक्षक के पद पर कार्यरत थीं। मार्च 2022 में उनकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। लेकिन अब परिवार का आरोप है कि यह कोई साधारण हादसा नहीं था, बल्कि सुनियोजित हत्या थी।

    परिवार ने दावा किया कि दीपक ने अपर्णा की मौत को सड़क दुर्घटना का रूप दिया। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि अपर्णा की मौत के बाद दीपक को करीब एक करोड़ रुपये का बीमा मुआवजा मिला।

    शुभमित्रा हत्याकांड के सामने आने के बाद अब अपर्णा की मौत की दोबारा जांच की मांग तेज हो गई है। पुलिस के मुताबिक, दीपक ने 6 सितंबर को राजभवन चौक के पास शुभमित्रा का गला दबाकर हत्या की।

    इसके बाद शव को पहले अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे गंभीर हालत में बताया गया और फिर मौत हो गई। देर शाम दीपक ने अपने साथियों की मदद से शव को केंदुझर जिले के घटगांव जंगल में दफना दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला 12 दिन तक रहस्य बना रहा, लेकिन सीसीटीवी और टोल प्लाजा फुटेज ने पुलिस को आरोपी तक पहुंचा दिया।

    बुधवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने जंगल से शुभमित्रा का शव बरामद किया। शव बोरी में भरकर जमीन के नीचे दबाया गया था।

    जांच एजेंसियां अब दीपक के वित्तीय लेनदेन की भी पड़ताल कर रही हैं। खबर है कि दीपक ने शुभमित्रा के नाम पर भी बीमा पॉलिसी ली थी और शादी से पहले उसे लगभग 20 लाख रुपये दिए थे।

    इस पूरे घटनाक्रम ने न केवल पुलिस बल्कि आम लोगों को भी हिला कर रख दिया है। अब सवाल यह उठता है कि अपर्णा की मौत की जांच किस दिशा में आगे बढ़ेगी और शुभमित्रा हत्याकांड में कौन-कौन से नए राज सामने आएंगे।