Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: ओडिशा में कोरोना ने एक बार फिर बढ़ाई चिंता, 1 ही दिन में राजधानी में मिले 5 पॉजिटिव केस

    Updated: Wed, 28 May 2025 07:12 PM (IST)

    भुवनेश्वर में कोरोना संक्रमण के फिर से फैलने से लोगों में चिंता है। बुधवार को पांच नए मामले सामने आए जिनमें चार भुवनेश्वर और एक खुर्दा से है। स्वास्थ्य निदेशक ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं है। पहले मरीज में ओमिक्रॉन जेएन1 की पहचान हुई है। ओडिशा में पहला कोरोना केस भी भुवनेश्वर में ही मिला था।

    Hero Image
    ओडिशा में कोरोना ने एक बार फिर बढ़ाई चिंता

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण फैल रहा है।इसे लेकर एक बार फिर लोगों में डर का माहौल देखने को मिल रहे है। कोरोना संक्रमण ने देश में चिंता बढ़ा दी है। देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,000 को पार कर गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी ओर, इसने राज्य को भी प्रभावित किया है। बुधवार को एक ही दिन में पांच मामले सामने आने के बाद चिंता जताई गई है। भुवनेश्वर से चार और खुर्दा से एक मामला सामने आया है। पांच में से चार पुरुष हैं और एक महिला है। इन सभी को एंटीजेन टेस्ट से कोरोना पॉजिटिव बताया गया है।

    स्वास्थ्य निदेशक डॉ. नीलकंठ मिश्रा ने कहा है कि इससे प्रदेशवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, कोविड की स्थिति नियंत्रण में है। कोविड में कोई असामान्य वृद्धि नहीं हुई है। चिंता की कोई बात नहीं है।कहीं भी रिपोर्ट आएगी तो आरटीपीसीआर की जाएगी, जरूरत पड़ने पर जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी।

    उन्होंने कहा कि पहला मरीज स्वस्थ है।उन के जीनोम अनुक्रमण ने ओमिक्रॉन के सबवर्जन जेएन1 की पहचान की गई है। अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से कोई नई गाइडलाइन नहीं आई है।

    स्वास्थ्य निदेशक ने कहा कि अस्पताल 2022 के पहले के दिशानिर्देशों के अनुसार काम कर रहे हैं। मिश्रा ने कहा कि कोविड से परेशान होने की जरूरत नहीं है।

    गौरतलब है कि ओडिशा में पहला कोरोना पॉजिटिव केस 22 मई को राजधानी भुवनेश्वर में ही सामने आया था। वह हाल ही में दिल्ली से लौटा था। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उनका एक निजी अस्पताल में इलाज किया गया और वह अब वह ठीक है।