Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: युवक की पीट-पीटकर हत्या, होटल मालिक गिरफ्तार, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Pandey
    Updated: Fri, 13 Jun 2025 03:38 PM (IST)

    कटक के बांकी थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने होटल मालिक को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर होटल में आग लगा दी। मृतक सुदाम नायक होटल में खाना खाने गया था जहां पैसे को लेकर विवाद हुआ था। मारपीट में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, कटक। कटक जिला बांकी थाना अंतर्गत भगिपुर में एक युवक को पीट-पीटकर बहुत ही बेरहमी से हत्या कर दी गई है। इस घटना में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने एक होटल के मालिक को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी ओर गुस्साए गांव वालों ने इस घटना को लेकर रास्ता अवरोध किया और उस व्यक्ति के होटल में आग लगा दी।

    मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम को भगीपुर गांव के सुदाम नायक गांव के पास मौजूद एक होटल में खाने के लिए गया था। वहां पर रुपये देने को लेकर होटल मालिक संतोष साहू के साथ उसकी झगड़ा हुआ।

    दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई थी। उसके बाद दोनों के बीच मारपीट हुई थी। होटल के मलिक संतोष ने सुदाम को बहुत ही बेरहमी से पीटा और सुदाम को एक मोटरसाइकिल के ऊपर धक्का दिया था।

    जिसके चलते सुदाम के सर पर गहरी चोट लगी थी। उसे तुरंत कटक बड़ा मेडिकल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया।

    सुदाम की मौत की खबर पाकर गुस्साए गांव वालों ने भगीपुर चौक में टायर जलाकर रास्ता अवरोध किया और उसके होटल में आग लगा दिया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया।

    होटल के मालिक संतोष साहू को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी बांकी थाना आईआईसी दिलीप कुमार मर्दराज भुइंया ने दिया है ।