Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटक में जिला आबकारी विभाग का छापा, 11.50 लाख की ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपित को किया गिरफ्तार

    कटक में जिला आबकारी विभाग की टीम ने एक ब्राउन शुगर व्यापारी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 11 लाख 50 हजार रुपये की ब्राउन शुगर भी बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपित जगतपुर निमपुर के बैरेज कॉलोनी में रहता है। ब्राउन शुगर के साथ-साथ इस कारोबार के लिए इस्तेमाल करने वाली एक मोटरसाइकिल को भी आबकारी विभाग ने बरामद किया है।

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Sun, 06 Aug 2023 02:13 PM (IST)
    Hero Image
    11.50 लाख की ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपित गिरफ्तार

    संवाद सहयोगी, कटक: कटक में जिला आबकारी विभाग की टीम ने एक ब्राउन शुगर व्यापारी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 11 लाख 50 हजार रुपये की ब्राउन शुगर भी बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपित जगतपुर निमपुर के बैरेज कॉलोनी में रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ महीनों से जगतपुर गोलेई चौक के पास मौजूद एक नाश्ते की दुकान के पास दीप्ति नामक युवक ब्राउन शुगर बेच रहा था। जिसके बारे में कटक जिला आबकारी विभाग को विशेष सूत्रों से खबर मिली थी।

    कैसे हुआ गिरफ्तार ?

    शनिवार को कटक जिला आबकारी विभाग की टीम छापेमारी के लिए पहुंची। उसमें एक कर्मचारी उससे ग्राहक का परिचय देते हुए दीप्ती के साथ संपर्क किया और वहां पर वह आबकारी कर्माचारी ब्राउन शुगर खरीदने के लिए पहुंचा। जैसे ही दीप्ति वहां पर ब्राउन शुगर उसे बेचने के लिए आया तो पहले से तैयार कटक जिला आबकारी विभाग की टीम ने उसे चारों तरफ से घेर कर दबोच लिया।

    11.50 लाख की ब्राउन शुगर बरामद

    इस दौरान 105 ग्राम वजन का ब्राउन शुगर बरामद की गई है। जिसका अनुमानित मूल्य 11 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है। ब्राउन शुगर के साथ-साथ इस कारोबार के लिए इस्तेमाल करने वाली एक मोटरसाइकिल को भी आबकारी विभाग ने बरामद किया है। उसके नाम पर मामला दर्ज करते हुए उसे चालान कर जेल भेज दिया।