Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: वाहन से 4 टन विस्फोटक की लूट, माओवादियों पर संदेह; सीमावर्ती इलाकों में जारी हुआ हाई अलर्ट

    Updated: Wed, 28 May 2025 12:50 PM (IST)

    सुंदरगढ़ जिले में बांको पत्थर खदान के लिए जा रहा विस्फोटक से भरा एक वाहन लूटा गया। लगभग 30-40 लोगों ने चालक समेत वाहन का अपहरण कर लिया। बाद में वाहन सारंडा जंगल में मिला लेकिन विस्फोटक गायब था। पुलिस को माओवादियों पर शक है और सीमावर्ती क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। माओवादी नेता मिसिर बेसरा पर इस घटना को अंजाम देने का संदेह है।

    Hero Image
    पत्थर खदान के लिए जा रहा चार टन विस्फोटक लूटा गया

    जागरण संवाददाता, राउरकेला। सुंदरगढ़ जिले के के-बलांग थाना अंतर्गत बांको पत्थर खदान के लिए बड़गांव से विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन का अपहरण करने के बाद चार टन विस्फोटक लूट लिया गया है।

    मंगलवार की शाम को पिक अप वाहन में विस्फोटक लेकर चालक खदान की ओर जा रहा था तभी 30-40 लोगों ने उसे रोका एवं चालक समेत वाहन का अपहरण कर लिया।

    घटना के बाद पुलिस एवं सीआरपीएफ सक्रिय हुई एवं उसकी तलाश शुरू की गई। कॉम्बिंग ऑपरेशन में देर शाम को वाहन सारंडा जंगल में मिला। वाहन से विस्फोटक गायब था। इसमें माओवादियों का हाथ होने की आशंका है।

    इसे लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में हाई अलर्ट है। ओडिशा पुलिस आइजी ऑपरेशन दीपक कुमार, डीआइजी ब्रजेश राय बणई मौके पर पहुंचकर इस तलाशी अभियान पर नजर रख रहे हैं।

    बांको पत्थर खदान के लिए निकला था विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट

    जानकारी के अनुसार बड़गांव गोदाम का विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट लेकर पिकअप वाहन से झारखंड-ओडिशा सीमा क्षेत्र में स्थित बांको पत्थर खदान के लिए निकला था।

    खदान तक पहुंचने से पहले ही करीब 30-40 लोगों ने वाहन को रोक लिया एवं वाहन समेत चालक का अपहरण कर लिया। कुछ दूरी पर वाहन से विस्फोटक उतारा गया एवं उसे जंगल की ओर ले गए।

    इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम गठित की गई तथा सीआरपीएफ के साथ जंगल में ऑपरेशन शुरू किया गया। देर शाम को वाहन को सारंडा जंगल से बरामद किया गया।

    चालक को भी पुलिस हिरासत में रखा गया है एवं उससे पूछताछ की जा रही है। इस घटना में माओवादियों का हाथ होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

    डीआइजी ब्रजेश राय, एसपी नितेश वाधवानी समेत पुलिस टीम क्षेत्र में पहुंचकर ऑपरेशन पर नजर रख रहे हैं। विस्फोटक के लूट की इस घटना के बाद जराईकेला सीमा पर हाई अलर्ट है।

    सारंडा जंगल में जराईकेला, दीघा, थोलकोबाद सीआर छोटानागरा सीआरपीएफ कैंप से पैट्रोलिंग के साथ कॉम्बिंग भी की जा रही है।

    माओवादी नेता मिसिर बेसरा के सारंडा में होने तथा उसके नेतृत्व में ही इस घटना को अंजाम देने की आशंका है। छत्तीसगढ़ और झारखंड में माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज होने से माओवादी अंतिम लड़ाई लड़ने की तैयारी में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारी मात्रा में विस्फोटक बगैर सुरक्षा के लेकर जाने की खबर माओवादियों को थी एवं इस घटना को अंजाम देने में सफल हुए हैं। 18 जुलाई 2009 को भी राउरकेला पुलिस जिले के चंपाझरण जंगल से माओवादियों ने वाहन से विस्फोटक लूटा था। माओवादियों के हाथ विस्फोटक लगना पुलिस के लिए मुश्किल साबित हो सकता है।