भुवनेश्वर में प्रेमिका की हत्या मामले में आठ महीने बाद प्रेमी गिरफ्तार, युवती का खदान में मिला था कंकाल
भुवनेश्वर में एक युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। आठ महीने बाद आरोपी प्रेमी देवाशीष बिसोई को गिरफ्तार किया गया। 22 वर्षीय निरुपमा परिडा 24 जनवरी से लापता थी और उसका कंकाल खुरदा जिले के टापंग में मिला। पुलिस के अनुसार देवाशीष को शक था कि निरुपमा उसे धोखा दे रही है जिसके चलते उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने आठ महीने बाद सनसनीखेज खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
22 वर्षीय युवती निरुपमा परिडा 24 जनवरी से लापता थी। शुक्रवार को उसका कंकाल खुरदा जिले के टापंग स्थित एक परित्यक्त पत्थर खदान से बरामद हुआ।
आरोपी की पहचान 26 वर्षीय देवाशीष बिसोई के रूप में हुई है, जो भुवनेश्वर में एक इलेक्ट्रीशियन के तौर पर कार्य करता था। पुलिस के अनुसार, निरुपमा एक व्यवसायी के घर केयरटेकर के रूप में काम करती थी। 27 जनवरी को उसके लापता होने की रिपोर्ट भरतपुर थाने में दर्ज कराई गई थी।
भुवनेश्वर-कटक पुलिस आयुक्त एस. देव दत्ता सिंह ने बताया कि देवाशीष को शक था कि निरुपमा उसे धोखा दे रही है। इसी शक के चलते उसने 24 जनवरी को उसे टापंग ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जलाशय में फेंक दिया।
जांच के दौरान मोबाइल लोकेशन, डिजिटल साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर देवाशीष को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से मृतका का मोबाइल, एटीएम, मोटरसाइकिल सहित अन्य सबूत जब्त किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।