Bhubaneswar-Delhi Duronto Expres के शौचालय में युवक की लाश, रहस्यमय मौत से हड़कंप
भुवनेश्वर-दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस के शौचालय में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के शिव कुमार के रूप में हुई है। रेलवे कर्मचारियों को शौचालय का दरवाजा देर तक बंद रहने पर शक हुआ। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच आत्महत्या दुर्घटना या साजिश के कोणों से कर रही है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। शनिवार को भुवनेश्वर-दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस के शौचालय से एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। यह घटना उस समय सामने आई जब ट्रेन भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन की वाशिंग लाइन में खड़ी थी।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन के बी-3 कोच के एक शौचालय का दरवाजा काफी देर तक बंद रहने पर रेलवे कर्मचारियों को शक हुआ। दरवाजा खोलने पर अंदर युवक का शव पड़ा मिला।
मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी शिव कुमार के रूप में हुई है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक कोच में कैसे पहुँचा और किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई। जीआरपी अधिकारियों का कहना है कि वे मामले की आत्महत्या, दुर्घटना या किसी साजिश - सभी कोणों से जाँच कर रहे हैं।
इस घटना के बाद यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही जाँच पूरी कर रहस्य से पर्दा उठाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।