Bhubaneswar Traffic Advisory: राष्ट्रपति के दौरे के चलते भुवनेश्वर में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन वाहनों को छूट; चेक कर लें अपना रूट
कमिश्नरेट पुलिस ने राष्ट्रपति के कटक और भुवनेश्वर दौरे के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। 14 और 15 जुलाई को भुवनेश्वर और कटक के कुछ रास्तों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए यह कदम उठाया गया है। मालवाहक वाहनों के लिए भी विशेष निर्देश जारी किए गए हैं जिनका पालन करना अनिवार्य है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। राष्ट्रपति के कटक और भुवनेश्वर के विभिन्न स्थानों के दौरे के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया है। कमिश्नरेट पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि गणमान्य व्यक्तियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और दोनों शहरों में यातायात के बेहतर नियमन एवं मुक्त प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए, आम जनता के हित में, ओडिशा शहरी पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
बता दें कि अधिनियम, 2003 (ओडिशा अधिनियम 8, 2007) की धारा 28 के तहत मुझे प्रदत्त शक्ति के आधार पर और भुवनेश्वर-कटक पुलिस कमिश्नरेट (यातायात एवं सार्वजनिक व्यवस्था) विनियमन, 2008 के विनियमन 36 के अनुसरण में, निम्नलिखित प्रतिबंध लगाए गए हैं।
नीचे उल्लिखित दिनांक और समय पर सड़कों और उससे जुड़ी लेन/उपमार्गों पर किसी भी वाहन को चलने की अनुमति नहीं है:-
- 14.07.2025 (सोमवार) शाम 5.10 बजे से 5.50 बजे तक: एयरपोर्ट स्क्वाड्रन- अस्पताल स्क्वाड्रन- एजी स्क्वाड्रन- बाएं मुड़ें- राजभवन स्क्वाड्रन- दाएं मुड़ें- पावर हाउस स्क्वायर- 120 बटालियन, स्क्वाड्रन- शास्त्री नगर स्क्वायर- बेहरा शाही स्क्वायर- जयदेव विहार स्क्वायर- बाएं मुड़ें- एनएच-16 खंडगिरी फ्लाईओवर छोर तक- कॉस्मोपोलिस स्क्वायर- एम्स अंडरपास- बीपीएसपीए कट- एम्स गोलेई - दाएं मुड़ें।
- शाम 6.30 बजे से 7.05 बजे तक: एम्स अस्पताल - बाएं मोड़- इग्निया अंडरपास-कॉस्मोपोलिस स्क्वायर- एनएच-16 क्राउन होटल तक- सर्विस रोड- जयदेव विहार- बाएं मोड़- न्यू पाल हाइट कट- यू टर्न- जयदेव विहार स्क्वायर- बेहरा शाही स्क्वायर- शास्त्री नगर स्क्वायर- 120 बटालियन स्क्वायर- पावर हाउस स्क्वायड- राजभवन
- 15.07.2025 (मंगलवार) सुबह 9.30 बजे से 11.10 बजे तक: राजभवन चौक- पावर हाउस चौक- 120 बटालियन, स्क्वायर- शास्त्री नगर स्क्वायर- बेहरा शाही स्क्वायर- जयदेव विहार स्क्वायड- बाएं मोड़- नयापल्ली अंडरपास- यू टर्न- एनएच-16 लिंक रोड, कटक फ्लाईओवर छोर तक - ओएमपी चौक- बाएं मोड़- मालगोडाउन ओवर ब्रिज- दाएं मोड़- रेवेन्सा विश्वविद्यालय।
- सुबह 11.50 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक: रेवेन्सा विश्वविद्यालय- बाएँ मुड़ें- कटक स्वीट स्टॉल- दाएँ मुड़ें- जोबरा चौक- बाएँ मुड़ें- गदगड़िया मंदिर- बाएँ मुड़ें- गोपबंधु क्रॉसिंग- मधुसूदन प्रतिमा- दाएँ मुड़ें- समाज कार्यालय- बाएँ मुड़ें- बक्सी बाज़ार चौक- दाएँ मुड़ें- गौरी शंकर पार्क- बाएँ मुड़ें- रेवेन्सा गर्ल्स हाई स्कूल।
- दोपहर 12.25 बजे से दोपहर 12.50 बजे तक: रेवेन्सा गर्ल्स हाई स्कूल- बाएँ मुड़ें- गौरी शंकर पार्क- बाएँ मुड़ें- बख्शी बाज़ार चौक- दाएँ मुड़ें- समाज कार्यालय- बाएँ मुड़ें- मधुसूदन प्रतिमा- गोपबंधु क्रॉसिंग- दाएँ मुड़ें- गदगड़िया मंदिर- दाएँ मुड़ें- मातामथ चौक- श्रीमा हॉस्पिटल चौक - "यू" मोड़- सर्किट हाउस।
- दोपहर 3.10 से 3.30 बजे तक: सर्किट हाउस- बाएं मोड़- गडगड़िया मंदिर- बस डिपो गढ़ा- छावनी पीएस- बाएं मोड़- मधुकुंज पार्क चौक- बाएं मोड़- आनंद भवन चौक- स्थल। दोपहर 3.35 से 3.55 बजे तक सरला भवन- बीजू पटनायक चौक- यू टर्न- आनंद भवन चौक- इनडोर स्टेडियम की ओर दाएं मुड़ें।
- शाम 4.50 से शाम 6.10 बजे तक: इनडोर स्टेडियम- आनंद भवन चौक- दाएं मुड़ें- छावनी पीएस चौक- दाएं मुड़ें- जोबरा चौक- दाएं मुड़ें- कटक स्वीट स्टॉल- बाएं मुड़ें- ओएमपी स्क्वायर- एनएच-16 तक- आचार्य विहार फ्लाईओवर अंत- सर्विस रोड- जयदेव विहार स्क्वाटर- बाएं मुड़ें- बेहरा शाही स्क्वाटर- शास्त्री नगर स्क्वायर- 120 बटालियन, स्क्वायर- पावर हाउस स्क्वायर- राजभवन स्क्वायर- बाएं मुड़ें- एजी स्क्वायर- दाएं मुड़ें- अस्पताल स्क्वायर- एयरपोर्ट स्क्वायर।
इसके अलावा, खुर्दा की ओर से आने वाले मालवाहक (छह या अधिक पहिया वाहन-ट्रक और ट्रेलर) जो भुवनेश्वर होते हुए कटक की ओर जाना चाहते हैं, उन्हें पीतापल्ली चौक से चलने की अनुमति नहीं है और उन वाहनों को सोमवार को पीतापल्ली चौक से चंदका होते हुए कटक की ओर मोड़ दिया जाएगा।
इसी प्रकार, कटक की ओर से आने वाले मालवाहक (छह या अधिक पहिया वाहन-ट्रक और ट्रेलर) को बालिकुडा चौक से चंदका चौक होते हुए पीतापल्ली चौक की ओर मोड़ दिया जाएगा। 15 जुलाई (मंगलवार) को, किसी भी मालवाहक (छह या अधिक पहिया वाहन-ट्रक और ट्रेलर) को दोनों शहरों के बीच और साथ ही NH-16 पर दिन के समय यानी सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक चलने की अनुमति नहीं है।
उपरोक्त प्रतिबंध आपातकालीन वाहनों (अग्निशमन, एम्बुलेंस और पुलिस) पर लागू नहीं होंगे। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने मार्ग की योजना तदनुसार बनाएं और असुविधा से बचने के लिए यथासंभव वैकल्पिक मार्ग अपनाएँ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।