Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भुवनेश्वर बाईपास परियोजना को केंद्र सरकार की मंजूरी, मुख्यमंत्री ने जताया पीएम का आभार

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 10:26 AM (IST)

    भुवनेश्वर बाईपास परियोजना को केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने पर प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा की जनता को बधाई दी। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी जाम की समस्या को दूर करेगी लॉजिस्टिक्स को बेहतर बनाएगी और ओडिशा व पूर्वी भारत की आर्थिक प्रगति के नए द्वार खोलेगी।

    Hero Image
    भुवनेश्वर बाईपास परियोजना को केंद्र सरकार की मंजूरी(प्रतीकात्मक फोटो)

     जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाली बहुप्रतीक्षित भुवनेश्वर बाईपास परियोजना को केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा की जनता को बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “ओडिशा की जनता, विशेषकर भुवनेश्वर और आसपास के क्षेत्रों को आज कैबिनेट के एक अहम फैसले पर बधाई। यह महत्वपूर्ण परियोजना यातायात जाम कम करेगी और ‘इज ऑफ लिविंग को बढ़ावा देगी।”

    मुख्यमंत्री ने जताया आभार

    इधर, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी प्रधानमंत्री और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया।

    उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी जी को हार्दिक धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण रिंग रोड परियोजना को मंजूरी दी। यह ऐतिहासिक परियोजना न केवल कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी बल्कि बड़े शहरों में जाम की समस्या को भी दूर करेगी। साथ ही यह लॉजिस्टिक्स को बेहतर बनाएगी और ओडिशा व पूर्वी भारत की आर्थिक प्रगति के नए द्वार खोलेगी।”