Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: भुवनेश्वर में BMC के अधिकारी के साथ की गई मारपीट, कर्मचारियों ने दी सामूहिक अवकाश पर जाने की धमकी

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 08:22 AM (IST)

    ओडिशा के भुवनेश्वर में नगर निगम कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारी रत्नाकर साहू पर हमला हुआ। आरोप है कि कुछ लोगों ने उन्हें ऑफिस से बाहर घसीटा मारपीट की और चेहरे पर लात मारी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद बीएमसी स्टाफ और बीजेडी पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन किया। नवीन पटनायक ने हमले की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    भुवनेश्वर में BMC के अधिकारी के साथ की गई मारपीट (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सोमवार को नगर निगम कार्यालय (BMC) में बड़ा हंगामा हुआ जब एक वरिष्ठ अधिकारी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। एडिशनल कमिश्नर रत्नाकर साहू को ऑफिस से घसीट कर बाहर निकाला गया, उनके साथ मारपीट की गई और उनके चेहरे पर लात मारी गई। पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हुई और इसका वीडियो सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश फैल गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामूहिक अवकाश पर जाने की धमकी

    कल यहां मारपीट हुई थी, जिसके बाद कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश पर जाने की धमकी दी है।

    कैसे हुआ हमला

    रत्नाकर साहू ने बताया कि वह सुबह 11:30 बजे जनसुनवाई कर रहे थे तभी 5-6 लोग, जिनमें BMC के पार्षद जीवन राउत भी शामिल थे, उनके चेंबर में घुसे। राउत ने पूछा कि क्या उन्होंने 'जग भाई' के साथ बदसलूकी की है। जब उन्होंने इनकार किया, तो अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

    साहू ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाने की भी कोशिश की। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि उन्हें जमीन पर गिराकर घसीटा गया और सीढ़ियों से नीचे खींचा गया।

    FIR और विरोध प्रदर्शन

    पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और अब तक तीन लोग, जीवन राउत, रश्मि महापात्रा और देवाशीष प्रधान को गिरफ्तार किया गया है।

    हमले के बाद BMC के स्टाफ और बीजेडी (BJD) के पार्षदों ने जनपथ रोड पर प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी। इसी के साथ ओडिशा एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस एसोसिएशन ने 1 जुलाई से सामूहिक छुट्टी पर जाने की घोषणा की है।

    राजनीतिक प्रतिक्रिया

    बीजेडी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस हमले की तीखी निंदा की और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "अगर एक सीनियर अधिकारी अपने ऑफिस में सुरक्षित नहीं है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की क्या गारंटी है?"

    BMC मेयर सुलोचना दास ने कहा कि आरोपियों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने मीडिया को बताया कि उनके पास हमले का वीडियो सबूत है और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।