Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bhubaneswar News: यूको बैंक में अचानक लगी आग, कर्मियों के बीच मची अफरा-तफरी; सेवाएं ठप

    By Jagran NewsEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Tue, 28 Mar 2023 07:00 PM (IST)

    राजधानी भुवनेश्वर में कमिश्नरेट पुलिस के आधिकारिक क्षेत्र के तहत बनमालीपुर में यूको बैंक में मंगलवार को आग लग गई। इस घटना के चलते बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि बैंक कर्मियों की सूझबूझ से आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया।

    Hero Image
    यूको बैंक में अचानक लगी आग से मचा हड़कंप

    भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में कमिश्नरेट पुलिस के आधिकारिक क्षेत्र के तहत बनमालीपुर में यूको बैंक में मंगलवार को आग लग गई। इस घटना के चलते बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

    हालांकि, बैंक कर्मियों की सूझबूझ से आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया। आग लगने के कारण बिजली सेवा बैंक परिसर में ठप हो गई। इससे बैंकिंग कार्य को भी बंद करना पड़ा है।

    शॉर्ट सर्किट से लगी आग

    खबरों के मुताबिक, यूको बैंक में दोपहर करीब 12.30 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। उस समय, बैंक कर्मचारी और ग्राहक बैंक में ही थे।

    आग बैंक परिसर में लगी। लोग डर के मारे बाहर आ गए। बैंक कर्मियों द्वारा बिजली विभाग के कर्मचारियों को सूचित किए जाने के बाद इलाके में लाइन काट दी गई।

    बाद में कर्मचारियों ने बैंक में लगे अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर काबू पा लिया। नतीजतन, एक सामान्य चर्चा है कि वह एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गए।

    बैंकिंग सेवाएं निलंबित

    आग के कारण बैंक को मामूली नुकसान पहुंचा है। प्रबंधक आयुषी दे ने बताया कि बिजली गुल होने के कारण बैंकिंग सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें