Bargarh News: नकली उर्वरक फैक्ट्री का पर्दाफाश, 9 आरोपी गिरफ्तार, कई जिलों में होता था सप्लाई
Bargarh News पश्चिम ओडिशा के बरगढ़ जिले में पुलिस ने एक नकली उर्वरक फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस अवैध कारोबार में शामिल बरगढ़ समेत बलांगीर और सोनपुर जिले के नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही नकली उर्वरक और एक पिकअप वैन को जब्त किया है।

संबलपुर, संवाद सूत्र। धान के कटोरा के रुप में प्रसिद्ध पश्चिम ओडिशा के बरगढ़ जिले में पुलिस ने एक नकली उर्वरक फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस अवैध कारोबार में शामिल बरगढ़ समेत बलांगीर और सोनपुर जिले के नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
इसके साथ ही नकली उर्वरक और अन्य अनुषंगी सामानों और एक पिकअप वैन को जब्त किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इस नकली उर्वरक फैक्ट्री का मालिक बरगढ़ जिला गाईसिलेट थाना अंतर्गत जाममाल गांव का हृषिकेश साहू है।
दलाल और दुकान मालिक भी शामिल
आरोप है कि वह कई दलालों और दुकान मालिकों के साथ मिलकर पिछले कुछ वर्षों से आस-पास के जिलों में नकली उर्वरक सप्लाई कर रहा था।
वहीं शुक्रवार की शाम, इस नकली उर्वरक फैक्ट्री के बारे में गाईसिलेट थानेदार ने जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि जाममाल गांव में नकली उर्वरक फैक्ट्री के बारे में उन्हें सूचना मिली थी।
कृषि विभाग के अधिकारियों से मिला सहयोग
इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा के निर्देश और कृषि विभाग के अधिकारियों के सहयोग से गुरुवार- शुक्रवार के दिन विभिन्न स्थानों पर औचक छापेमारी की गई।
इस दौरान फैक्ट्री के मालिक हृषिकेष साहू के घर में चोरी छिपे चल रहे नकली उर्वरक फैक्ट्री से 25- 25 किलो के 60 पैकेट नमक, नमक के 40 खाली पैकेट।
साथ ही 34 पैकेट नकली उर्वरक, पोटाश के 36 खाली पैकेट, एक किलो वजन का टोनर/ कलर मिले। इसके अलावा एक सीलिंग मशीन, एक वजन मशीन और एक टाटा पिकअप वैन जब्त किया गया।
पूछताछ के बाद दुकान पर छापेमारी
मुख्य आरोपित हृषिकेश साहू से पूछताछ के बाद इस कारोबार में शामिल बरगढ़ जिला घेंस गांव के शंकर ट्रेडर्स नामक दुकान में छापेमारी हुई।
इस दौरान वहां से 140 पैकेट नकली उर्वरक जब्त किया गया और उस दुकान को सील कर दिया गया। बताया गया है कि यह नकली उर्वरक 12 सौ रुपए प्रति पैकेट बेचा जाता था।
आगे की पूछताछ और जांच पड़ताल के बाद गाईसिलेट पुलिस ने इसी थाना अंतर्गत बड़साहाजबाहाल गांव के आकाश साहू, बलांगीर जिला लोईसिंघा के गौरांग साहू और आगलपुर के सत्यवादी साहू, सोनपुर जिला डुंगरीपाली के सुनील साहू, कार्तिक साहू, भरत साहू, बबलू तरिया और विश्वमित्र साहू को गिरफ्तार किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।