Odisha: बामड़ा में 12 ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर आज से महा रेल रोको आंदोलन शुरू, मुंबई-हावड़ा रेल रूट बाधित
Odisha बामडा दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अधीन आने वाले ओडिशा के संबलपुर जिला अंतर्गत बामडा रेलवे स्टेशन में बामडा रेल क्रियान्वयन कमेटी के द्वारा आहूत महा रेल रोको सुबह 6 बजे से शुरू हो गया है।

बामडा, संवाद सूत्र। बामडा दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अधीन आने वाले ओडिशा के संबलपुर जिला अंतर्गत बामडा रेलवे स्टेशन में बामडा रेल क्रियान्वयन कमेटी के द्वारा आहूत महा रेल रोको सुबह 6 बजे से शुरू हो गया है। मौके पर बामडा तहसीलदार अनिल कुल्लू मजिस्ट्रेट के तौर पर उपस्थित है। आरपीएफ के 2 , जीआरपी के 2, लोकल पुलिस का 1 प्लाटून पुलिस बल स्टेशन में तैनात है।
कई अधिकारी मौके पर मौजूद
चक्रधरपुर रेल मंडल के असिस्टेंट ऑपरेशन मैनेजर ए लक्ष्मण राव, असिस्टेंट कमर्शियल मैनेजर बब्बन कुमार,चीफ डिविजनल ट्रैफिक इंस्पेक्टर नीरज भूषण, असिस्टेंट सिक्योरिटी कमांडेंट आरपीएफ राजीव उपाध्याय,झारसुगुड़ा एआरएम अजीत पंडा,झारसुगुड़ा कमर्शियल इंस्पेक्टर राकेश रॉय, डीटीआई निलमधाब साहू,जीआरपी डीएसपी पवित्र माझी, कुचिंडा एसडीपीओ राजकिशोर मिश्र ,झारसुगुड़ा आरपीएफ ओसी राकेश मोहन और अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित है।
क्या है आंदोलन की वजह
रेल क्रियान्वयन कमेटी अध्यक्ष अनुभव लाठ की अगवाई में सचिव खिरोद सा, उपाध्यक्ष प्रशांत सत्पथी, कैशियर बिष्णु अग्रवाल, संयोजक संदीप खंडेलवाल, सलाहकार पूर्व ब्लॉक चेयरमैन प्रदीप मिश्र, अमरनाथ चौधरी, अनिल पांडेय, संतोष पांडे, इंदरदेव चौधरी केशरी समेत 3 हजार से ज्यादा ग्रामीण 12 ट्रेनों के परमानेंट स्टॉपेज, स्टेशन के दोनों छोर पर अंडर पास, बामडा में पार्सल बुकिंग और अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहें है।
रेल रोको के चलते झारसुगुड़ा स्टेशन में तपस्विनी एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, अहमदाबाद एक्सप्रेस, राउरकेला में अहमदाबाद डाउन एक्सप्रेस, राउरकेला भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस, राउरकेला पूरी एक्सप्रेस, राजगंगपुर में समलेश्वरी एक्सप्रेस और अन्य स्टेशनों में डाउन उत्कल एक्सप्रेस अटकी हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।