Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: मैकेनिक बनकर क्वार्टर में घुसा शख्स,यूनिवर्सिटी में बहुरूपिया ने महिला के साथ...

    By Agency Edited By: Ashish Mishra
    Updated: Sun, 27 Jul 2025 12:33 PM (IST)

    ओडिशा के बालासोर जिले में फकीर मोहन विश्वविद्यालय के एक सहायक प्रोफेसर की पत्नी के साथ बलात्कार के प्रयास के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी एलपीजी सिलेंडर मैकेनिक बनकर क्वार्टर में घुसा और महिला पर हमला करने की कोशिश की। महिला ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और मदद के लिए शोर मचाया। सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

    Hero Image
    गैस मैकेनिक बनकर विश्वविद्यालय के क्वार्टर में घुसकर महिला से किया दुष्कर्म करने का प्रयास। फाइल फोटो

    पीटीआई, बालासोर (ओडिशा)। ओडिशा के बालासोर जिले में स्थित फकीर मोहन विश्वविद्यालय के एक सहायक प्रोफेसर की पत्नी से परिसर स्थित उनके आधिकारिक क्वार्टर में कथित तौर पर बलात्कार का प्रयास करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना शनिवार दोपहर को हुई जब एलपीजी सिलेंडर मैकेनिक बनकर सहायक प्रोफेसर के क्वार्टर में व्यक्ति घुस गया।

    आरोपी ने दरवाजे की घंटी बजाई और महिला ने दरवाजा खोला। उसने रसोई में एलपीजी सिलेंडर की नियमित जांच करने की बात कही।

    महिला के पति ने रेमुना पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि घर में घुसते ही उसने कथित तौर पर दरवाजा बंद कर लिया और महिला को पकड़ने की कोशिश की।

    हालांकि, महिला किसी तरह बच निकली और खुद को दूसरे कमरे में बंद कर लिया, अपने पति को फोन किया और मदद के लिए आवाज लगाई। कॉलोनी के गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मी घर पहुंचे और आरोपी को काबू में कर लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

    आरोपी की पहचान बालासोर जिले के नीलगिरि इलाके के निवासी शंकर पात्रा के रूप में हुई है। इस घटना से फकीर मोहन विश्वविद्यालय परिसर में तनाव फैल गया, जहां सरकारी क्वार्टर और महिला छात्रावास हैं।

    यह भी पढ़ें- Odisha News: अनुगुल में हेडमास्टर ने क्लासरूम में फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, आखिर क्यों उठाया इतना बड़ा कदम