बी.एड. छात्रा मौत मामले में 504 पेज की चार्जशीट दाखिल, HOD समेत 4 हो चुके हैं गिरफ्तार
बालेश्वर एफ.एम. कॉलेज की छात्रा सौम्यश्री की संदिग्ध मौत मामले में क्राइम ब्रांच ने अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। 120 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं और डिजिटल साक्ष्य जुटाए गए हैं। विभागाध्यक्ष समीर कुमार साहू पर छात्रा को मानसिक प्रताड़ना देने और अनुचित मांग करने का आरोप है जिससे आहत होकर सौम्यश्री ने आत्महत्या कर ली।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। बालेश्वर एफ.एम. (स्वायत्त) कॉलेज की बी.एड. तृतीय वर्ष की छात्रा सौम्यश्री की संदिग्ध मौत मामले में बड़ा कदम उठाते हुए राज्य क्राइम ब्रांच ने अदालत में प्रारंभिक चार्जशीट दाखिल कर दी है।
120 गवाहों के बयान दर्ज
क्राइम ब्रांच ने जांच के दौरान 120 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं। साथ ही, डिजिटल गैजेट्स से अहम साक्ष्य जुटाए गए हैं। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 193(3) के तहत 504 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट कोर्ट में पेश की गई। हालांकि, बीएनएसएस की धारा 193(9) के तहत आगे की जांच और अन्य संलिप्त लोगों की भूमिका पर कार्रवाई जारी है।
भाई की शिकायत पर शुरू हुई थी जांच
मामले की शुरुआत पीड़िता के रिश्तेदार भाई अरिजीत दे की शिकायत से हुई थी। उनकी शिकायत पर सीएडब्ल्यू & सीडब्ल्यू की डीएसपी इमान कल्याणी नायक ने जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि विभागाध्यक्ष एवं सहायक प्राध्यापक समीर कुमार साहू ने छात्रा को लगातार मानसिक प्रताड़ना दी और अनुचित अनुग्रह की मांग की। इसी दबाव से आहत होकर सौम्यश्री ने आत्महत्या कर ली। 14 जुलाई को इलाज के दौरान भुवनेश्वर एम्स में उनकी मौत हो गई।
चार गिरफ्तार
इस प्रकरण में अब तक चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। 12 जुलाई को शिक्षा विभाग के एचओडी और सहायक प्राध्यापक समीर कुमार साहू की गिरफ्तारी हुई। 14 जुलाई को कॉलेज अध्यक्ष दिलीप कुमार घोष की गिरफ्तारी हुई। 3 अगस्त को कॉलेज छात्र शुभ्र सम्बित नायक और ज्योति प्रकाश विश्वाल की गिरफ्तारी हुई। पुलिस का कहना है कि आगे और भी खुलासे हो सकते हैं, क्योंकि जांच अभी जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।