Balasore Crime News: नकली आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 महिलाओं समेत 3 गिरफ्तार
बालेश्वर शहर की सहदेवखूंटा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नकली आधार कार्ड बनाने के आरोप में दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि शहर में कई महीनों से नकली आधार कार्ड बनाने की सूचना मिलती रही थी।

जागरण संवाददाता, बालेश्वर। ओडिशा के बालेश्वर शहर की सहदेवखूंटा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नकली आधार कार्ड बनाने के आरोप में दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त खबर के अनुसार शहर के कचहरी बाजार के निकट विगत कई महीनों से नकली आधार कार्ड तथा आधार कार्ड में उम्र कम करके नया आधार कार्ड बनाने की सूचना मिलती रही थी।
सिविल गेटअप में पहुंचकर किया पर्दाफाश
इसी क्रम में सहदेव खूंटा थाने के थाना प्रभारी शुभ्रांशु नायक के नेतृत्व में पुलिस का एक दल कचहरी बाजार के निकट स्थित उक्त आधार बनाने वाले दुकान पर गए और सादे पोशाक में पुलिस ने पहुंचकर अपने आधार कार्ड में अपनी उम्र कम करने की बात कही।
इस पर दुकानदार तैयार हो गए और कहा कि इसके लिए दो हजार रुपए देने पड़ेंगे। इसी क्रम में पुलिस ने तुरंत वहां पर दुकान चला रहे एक 23 वर्षीय युवक समेत एक 20 वर्षीय और एक 25 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया।
इनके पास से पुलिस ने दो लैपटॉप, एक प्रिंटर ,एक बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंटिंग मशीन, एक लैमिनेशन मशीन, दो बार कोड, तीन नकली आधार कार्ड और आधार बनाने का फार्म जब्त किया है।
कई महीनों से चल रहा था सिलसिला
जागरण से बातें करते हुए सहदेव खूंटा के थाना प्रभारी शुभ्रांशु नायक ने बताया कि गिरफ्तार हुईं दो महिलाओं समेत एक पुरुष कुल 3 लोग विगत कई महीनों से लोगों को नकली आधार कार्ड बना कर दिया करते थे।
इसके साथ ही नौकरी के खातिर कई लोगों के आधार कार्ड में उम्र भी कम करके उन्हें दोबारा फिर से दूसरा आधार कार्ड बना कर भी दिया करते थे।
गुप्त सूचना के आधार पर हमने छापेमारी कर कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और जांच आगे भी जारी है। इस कार्य से जुड़े और कितने लोग शामिल हैं उनको भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।