Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha के दो जिलों में फिर आसमान से सुनाई दी प्रचंड आवाज, हल्के झटकों से कांपे लोग

    By Jagran NewsEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Mon, 27 Feb 2023 02:15 PM (IST)

    बालेश्वर मयूरभंज जिले के बारीपाद के आसमान में एक बार फिर अचानक प्रचंड आवाज सुनाई दी है। आवाज इतनी भयानक थी कि घरों के दरवाजे में कंपन के साथ झरोखे व पंखे हिलने लगे। लोग डरकर घरों के बाहर आ गए।

    Hero Image
    Odisha के दो जिलों में फिर आसमान से सुनाई दी प्रचंड आवाज

     भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में बालेश्वर, मयूरभंज जिले के बारीपाद के आसमान में एक बार फिर अचानक प्रचंड आवाज सुनाई दी है। आवाज इतनी भयानक थी कि घरों के दरवाजे में कंपन के साथ झरोखे व पंखे हिलने लगे। लोग डरकर घरों के बाहर आ गए। इस घटना के बाद से ही उक्त इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भद्रक और जाजपुर में भी लोग कर चुके हैं अनुभव

    इस संदर्भ में बारीपाद प्रशासन का कहना है कि आवाज हमने भी सुनी है, मगर किस वजह से एवं कहां से यह आवाज आई है वह पता नहीं चला है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। हालांकि, इससे पहले भी भद्रक, केन्दुझर, जाजपुर के आसमान में प्रचंड ध्वनि सुनाई दी थी और अभी तक किस वजह से यह आवाज आई थी, पता नहीं चल पाया है।

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह भयानक आवाज सोमवार तड़के 11 बजकर 9 मिनट पर सुनाई दी है। दो से तीन सेकेंड के लिए यह प्रचंड आवाज सुनाई दी है। इस दौरान दुकान एवं घरों से लोग बाहर आ गए और आसमान की तरफ देखा तो कुछ भी नहीं दिखाई दिया।

    दहशत में आए लोग

    प्रचंड आवाज सुनने के बाद से ही लोग सहमे हुए हैं। हालांकि, यह आवाज कहां से आई है और किस वजह से हुई है, इस संदर्भ में फिलहाल कोई स्पष्ट सूचना नहीं मिली है। वहीं दूसरी तरफ आवाज से सहमे लोगों ने उक्त इलाके में अपने पहचान वालों से फोन कर जानकारी लेने का प्रयास किया। उनका कहना है कि यह आवाज किस वजह से सुनाई दी है, कुछ भी पता नहीं चला है। लोगों में इसे लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है।

    गौरतलब है, कि दो महीने पहले भी इसी तरह की आवाज भद्रक जिले में सुनाई दी थी और लोग डर कर अपने घरों से बाहर आ गए थे, मगर उस समय भी किस वजह से यह आवाज सुनाई दी थी अभी तक कोई स्पष्ट सुचना नहीं मिल पाई है। बारीपदा प्रशासन का भी कहना है कि आवाज तो सुनाई दी है, मगर किस वजह से यह आवाज सुनाई दी वह पता नहीं चला है।

    comedy show banner