लव मैरिज के बाद पति की पहली शादी का खुला राज, गुस्से में मायके पहुंची पत्नी, शख्स ने एसिड अटैक कर दी मौत
चंदन और बनिता एक-दूसरे से प्यार करते थे और बाद में दोनों ने शादी कर ली थी। शादी के बाद बनिता को पता चला कि उसका पति पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप भी। इसके बाद वह अपने मायके लौट गई।
जासं , भुवनेश्वर। छह दिनों की लड़ाई के बाद रविवार को उस एक महिला ने दम तोड़ दिया, जिसके पति ने 20 फरवरी को उस पर तेजाब फेंक दिया था। मृतका की पहचान बालासोर जिले के भीमपुर गांव निवासी चंदन राणा की दूसरी पत्नी बनिता राणा के रूप में हुई है। मालूम हो कि बनिता पिछले छह दिनों से कटक में एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही थी, जिसमें वह आखिरकार हार गई।
शादी के बाद खुली पति की सच्चाई
एक सूत्र के मुताबिक, बालासोर जिले के सहदेबखुंटा इलाके के चंदन और बनिता एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे और बाद में शादी के बंधन में बंध गए थे। कुछ दिनों बाद बनिता को पता चला कि चंदन उनकी शादी से पहले ही शादीशुदा था और उसकी पहली पत्नी से उसके दो बच्चे भी हैं। इसके बाद वह अपने माता-पिता के घर लौट आई।
एसिड अटैक से 80 प्रतिशत तक जली बनिता
घटना के दिन बनिता भीमापुरा गांव में अपनी बड़ी बहन के घर गई थी। अचानक चंदन वहां पहुंचा और बनिता से झगड़ा करने लगा। दृश्य उस समय भयावह हो गया जब चंदन ने अचानक बनिता पर तेजाब फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वह 80 प्रतिशत तक जल चुकी थी। यहां तक कि बनिता की बड़ी बहन और उसके दो बच्चे (नाबालिग) भी क्रूर एसिड हमले में घायल हो गए थे।
फरार पति चंदन की तलाश में जुटी पुलिस
कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में छह दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद रविवार को उसने अंतिम सांस ली। दूसरी ओर, चूंकि चंदन घटना के बाद से फरार है इसलिए पुलिस ने घटना में संलिप्तता के आरोप में दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। फरार आरोपी पति की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- देवघर: शादी का झांंसा देकर प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका का किया शारीरिक शोषण, पीड़िता गिरफ्तारी की कर रही मांग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।