Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौ-रक्षक पर गाड़ी चढ़ाकर मारने का प्रयास फेल, पुलिस ने तस्करों को अवैध गौवंश सहित किया गिरफ्तार

    बालीपटना में अवैध गो-तस्करी के दौरान गोरक्षकों पर हमला हुआ। पुलिस ने एक गोवंश लदी गाड़ी जब्त की और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। पिकअप में सवार कुछ लोग हथियार दिखाकर भाग गए। ग्रामीणों और गोरक्षकों ने मिलकर एक आरोपी को पकड़ा। बजरंग दल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

    By Sheshnath Rai Edited By: Krishna Parihar Updated: Tue, 26 Aug 2025 11:08 AM (IST)
    Hero Image
    गो-रक्षक के बाइक पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या का प्रयास

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। बालिपटना थाना क्षेत्र में अवैध गो-तस्करी बढ़ रही है। आज अवैध रूप से गो-तस्करी के दौरान गोरक्षक पर जानलेवा हमला हुआ। सूचना पाकर पुलिस ने गौवंश से लदी गाड़ी समेत एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिकअप में सवार 3 युवक विभिन्न हथियार दिखाकर गोरक्षकों को मारने की धमकी देते हुए धान के खेत की ओर भाग गए, जिनमें से 2 फरार हो गए। गाड़ी चालक, थाना क्षेत्र के बेंगबती गांव निवासी कुतुब अली को गोरक्षकों और ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

    हालांकि गोरक्षक तस्करों के हमले से बाल-बाल बच गए। इस संबंध में स्थानीय बजरंग दल की ओर से थाने में लिखित शिकायत दी गई है।

    सूचना के अनुसार, आज सुबह चणाहट्टा-सरिपुर मार्ग पर पिकअप नंबर OD 02 CC 1708 में गायों को अमानवीय ढंग से मुंह और पैर बांधकर ले जाया जा रहा था।

    गोरक्षकों ने सरिपुर भोलसाही के पास पिकअप को रोकने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी चालक आक्रामक होकर तेजी से भागने लगा और गोरु से लदी पिकअप को पीछे मोड़कर फरार होने का प्रयास किया।

    इस दौरान पिकअप ने पीछे चल रही निर्मल बिश्वाल की पल्सर बाइक (नंबर OD 02 CJ 2022) को टक्कर मार दी। पिकअप में सवार 3 युवक हथियार लहराते हुए गोरक्षकों को जान से मारने की धमकी देने लगे और धान के खेत की ओर भाग गए, जिनमें से 2 फरार हो गए।

    गाड़ी चालक कुतुब अली को गोरक्षक और ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि गोरक्षक तस्करों के चंगुल से मुश्किल से बच पाए। इस घटना को लेकर स्थानीय बजरंग दल ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।