Odisha Crime News: रिश्वत लेते ASI प्रदीप कुमार बेहेरा गिरफ्तार, 5000 में करा रहे थे समझौता
कटक जिले के टिगिरिया थाना में विजिलेंस टीम ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार बेहेरा को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। बेहेरा ने एक शिकायतकर्ता से मामले में समझौता कराने के लिए रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने पर विजिलेंस ने जाल बिछाकर उन्हें रंगे हाथों पकड़ा। उनके अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है और आगे की जांच चल रही है।

संवाद सहयोगी, कटक। एक शिकायतकर्ता से मामला दर्ज नहीं करने के लिए 5 हजार रुपये की रिश्वत लेने के दौरान विजिलेंस की टीम ने कटक जिला टिगिरिया थाना के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार बेहेरा को दबोच लिया है।
जानकारी के अनुसार, कटक जिला तिगिरिया थाना के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार बेहेरा एक मामले में आपसी समझौता कराने के लिए एक शिकायतकर्ता से 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
इसके बारे में विजिलेंस में शिकायत किया गया था। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बेहेरा 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते समय विजिलेंस की टीम ने उन्हें दबोच लिया।
शिकायतकर्ता और गांव के एक व्यक्ति के बीच विवाद था। दोनों पक्षों द्वारा विवाद पर जवाबी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी। जिसके बाद उस पर समझौता किया गया था। हालांकि, समझौते के बाद एएसआई बेहेरा काउंटर रिपोर्ट पर उसके खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए शिकायतकर्ता से यह रुपये मांगा था।
रंगे हाथों लिए जाने वाले रुपये को उनके पास से जब्त किया गया है। उन्हें तुरंत विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार बेहेरा को दबोचने के पश्चात उनके अन्य तीन ठिकानों पर भी विजिलेंस की ओर से छापेमारी की गई और वहां पर विजिलेंस की ओर से तलाशी जारी होने की सूचना गण माध्यम को दी गई है।
ऐसे में बेहेरा के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। बहरहाल, अभियुक्त बेहेरा को लेकर अधिक जांच पड़ताल की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।