Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्‍यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन, पहले महाप्रभु के द्वार पहुंच लिया आशीर्वाद

    Updated: Thu, 15 Feb 2024 10:54 AM (IST)

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक बार फिर ओडिशा से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया है और बीजद ने उन्‍हें समर्थन देने की घोषणा की है। 2019 के राज्यसभा चुनाव ...और पढ़ें

    Hero Image
    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नामांकन से पहले लिया महाप्रभु का आशीर्वाद।

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया। भाजपा ने जहां ओडिशा से राज्यसभा उम्मीदवार के लिए अश्विनी के नाम की घोषणा की, वहीं बीजद ने उन्‍हें समर्थन देने का एलान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJD के समर्थन से ही मोदी सरकार में मंत्री बने अश्विनी

    2019 के राज्यसभा चुनाव के दौरान भी यही दृश्य देखने को मिला था। उस समय बीजेडी ने सबसे पहले अश्विनी वैष्णव को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। बाद में स्पष्ट किया गया कि वह भाजपा के उम्मीदवार हैं। बीजद के समर्थन से ही अश्विनी राज्यसभा के लिए चुने गए और मोदी सरकार में मंत्री बने।

    नामांकन से पहले लिया महाप्रभु का आशीर्वाद

    नामांकन दाखिल करने से पहले अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को पुरी मंदिर जाकर भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन के साथ ही आशीर्वाद लिए। उन्होंने पुरी में विभिन्न विकास कार्यों की भी समीक्षा की।

    बीजद ने राज्य में खाली हो रही राज्यसभा की तीन सीटों के लिए दो दिन पहले कटक के पूर्व विधायक देवाशीष सामंतराय और पुरी के युवा बीजद उपाध्यक्ष शुभाशीष खुंटिया को अपना उम्मीदवार घोषित किया था।

    हालांकि, तीसरा उम्मीदवार कौन होगा, इस पर सस्पेंस जारी रहा। चर्चा थी कि अश्विनी वैष्णव को राज्यसभा के लिए मैदान में उतारा जाएगा। अश्विनी वैष्णव को एक बार फिर ओडिशा से राज्यसभा के लिए नामित किया गया है।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: ओडिशा में BJP ने चुनाव समितियों का किया एलान, इन दिग्गज नेताओं के कंधों पर दी बड़ी जिम्मेदारी

    यह भी पढ़ें: ओडिशा में आम चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका: पूर्व विधायक अंशुमान महांति ने छोड़ी पार्टी