बालेश्वर में बड़ा रेल हादसा टला, फलकनुमा एक्सप्रेस के पहिए से निकलने लगा धुआं; ट्रेन से कूदे यात्री
बालेश्वर में एक और रेल दुर्घटना टल गई। सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस के एक डिब्बे के पहिए से धुआं निकलने पर खानतापाड़ा स्टेशन पर उसे रोका गया। ड्राइवर की समझदारी और रेलवे कर्मचारियों की त्वरित कार्रवाई से धुएं पर काबू पाया गया। यात्री सुरक्षित हैं लेकिन घटना से दहशत फैल गई। समय रहते कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

जागरण संवाददाता, बालेश्वर। चंद वर्षों पूर्व बालेश्वर जिला के अंतर्गत बहानगा नामक रेलवे स्टेशन के निकट एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ था, जिसमें करीब 300 लोगों की जानें गई थी।
बालेश्वर जिला के अंतर्गत बहानगा रेलवे स्टेशन के पहले खानतापाड़ा नामक एक रेल स्टेशन पड़ता है। आज सिकंदराबाद से हावड़ा को जाने वाली फलकनुमा एक्सप्रेस(12704) रेलगाड़ी जैसे ही खानतापड़ा रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची थी कि अचानक उसके एक डिब्बे में लगे पहिए से लोगो ने धुआं निकलते देखा तथा लोग धुएं का अंबार देख चीखने-चिल्लाने लगे।
इसकी सूचना रेल विभाग के लोगों को दिया गया था। उक्त गाड़ी के ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए रेलगाड़ी को खानतापाड़ा नामक रेलवे स्टेशन पर रोक दिया था।
तत्काल बिना समय गंवाए रेलवे विभाग ने तथा रेलवे विभाग से जुड़े कर्मचारियों ने उक्त गाड़ी के पहिए में लगे ब्रेक शू से निकलते धुएं पर काबू पाया।
अचानक पहिए के नीचे से बड़ी तादाद में धुआं देख उक्त रेलगाड़ी पर सवार यात्री अपनी जान बचाकर नीचे कूदने लगे, जिसके चलते किसी भी यात्री को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
लोगों की माने तो समय रहते यदि उक्त धुआं को ना देखा गया होता और उस पर काबू ना पाया गया होता तो फिर से बालेश्वर जिला में एक बड़ा रेल हादसा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।