Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air Asia Flight Bird-Hit: पक्षी से टकराया एयर एशिया विमान, ओडिशा के बीजू पटनायक एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

    By Jagran NewsEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Thu, 02 Mar 2023 08:10 PM (IST)

    भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुणे जाने वाले एयर एशिया के विमान ने आपातकालीन लैंडिंग की है। बताया जा रहा है कि प्लने टेक ऑफ के तुरंत बाद ही विमान से पक्षी के टकराने पर इस इमरजेंसी लैंडिंग को अंजाम दिया गया है।

    Hero Image
    ओडिशा के बीजू पटनायक एयरपोर्ट पर एयर एशिया विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

    भुवनेश्वर। ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुणे जाने वाले एयर एशिया के विमान ने आपातकालीन लैंडिंग की है।

    बताया जा रहा है कि प्लने से टेक ऑफ के तुरंत बाद ही पक्षी के टकराने पर इस इमरजेंसी लैंडिंग को अंजाम दिया गया है।

    वहीं समाचार एजंसी ANI के अनुसार एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि पूरे विमान में हुए किसी भी तरह के संभावित नुकसान का आकलन किया जा रहा है, हालांकि इस लैंडिंग के दौरान सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा एयर एशिया एयरलाइन की ओर से भी बयान सामने आया है कि पक्षी के टकराने के बाद विमान की विस्तृत जांच के लिए भुवनेश्वर लैंडिंग करवाई।

    कंपनी ने कहा कि हम यात्रियों की सेवा जारी है और अन्य निर्धारित फ्लाइट्स पर इस घटना से प्रभाव कम पड़े, इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं।