NIRF 2025: एम्स भुवनेश्वर को मिली बड़ी कामयाबी, देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में बनाया मुकाम
एम्स भुवनेश्वर ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2025 में देश के मेडिकल कॉलेजों में 14वां स्थान प्राप्त किया है जो ओडिशा के लिए गर्व की बात है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह रैंकिंग जारी की। संस्थान ने 2021 में 31वें स्थान से सुधार करते हुए यह मुकाम हासिल किया है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा और पूरे पूर्वी भारत के लिए गर्व की बात है कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भुवनेश्वर ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2025 में देश के मेडिकल कॉलेजों की सूची में 14वां स्थान हासिल किया है। यह रैंकिंग शनिवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जारी की।
एम्स भुवनेश्वर ने 2021 में 31वें और 2024 में 15वें स्थान से छलांग लगाकर 2025 में 14वां स्थान हासिल किया है। यही नहीं, संस्थान को देश के टॉप-100 ओवरऑल संस्थानों में भी जगह मिली है। इस उपलब्धि ने एम्स भुवनेश्वर को ओडिशा का सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज बना दिया है।
संस्थान के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ डॉ. अशुतोष विश्वास ने इस सफलता पर खुशी जताते हुए कहा, “यह उपलब्धि एम्स भुवनेश्वर परिवार की मेहनत और समर्पण का नतीजा है। हम उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं देने, विश्वस्तरीय शोध को बढ़ावा देने और भावी चिकित्सकों को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
जानकारी के अनुसार, एम्स भुवनेश्वर ने इस बार 100 में से 64.31 अंक हासिल किए हैं। रैंकिंग का मूल्यांकन शिक्षण-संसाधन, शोध, स्नातक परिणाम, आउटरीच और समावेशन, तथा सहकर्मी धारणा जैसे पांच मुख्य मानकों पर किया गया है।
भारत टुडे-एमडीआरए सर्वेक्षण में भी एम्स भुवनेश्वर ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। इसमें उसे भारत के सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेजों में 12वां और उभरते मेडिकल कॉलेजों में दूसरा स्थान मिला है।
इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में डॉ. अशुतोष विश्वास के अलावा डॉ. सुभाग्य कुमार जेना (डीन, परीक्षा), ले. कर्नल अभिजीत सरकार (डीडीए), डॉ. सुधीप्तरंजन सिंह (रजिस्ट्रार), डॉ. बिनोद कुमार पात्रो, डॉ. देबप्रिया बंद्योपाध्याय, डॉ. सिप्रा राउत, जगदीश साहू और पीआरओ राजकिशोर दास मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।