Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम्स भुवनेश्वर में महिला अटेंडेंट का यौन उत्पीड़न, एक नर्सिंग अधिकारी गिरफ्तार

    By Agency Edited By: Krishna Parihar
    Updated: Tue, 29 Jul 2025 07:43 PM (IST)

    भुवनेश्वर एम्स में एक नर्सिंग अधिकारी नानू राम चौधरी को महिला अटेंडेंट के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि नर्सिंग अधिकारी ने उसे डॉक्टर के चैंबर में बुलाकर दुर्व्यवहार किया। घटना के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

    Hero Image
    एम्स भुवनेश्वर महिला अटेंडेंट से यौन उत्पीड़न के आरोप में नर्सिंग अधिकारी गिरफ्तार

    पीटीआई, भुवनेश्वर। एम्स भुवनेश्वर के एक नर्सिंग अधिकारी को महिला अटेंडेंट का 'यौन उत्पीड़न' करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

    एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर के खंडगिरी पुलिस स्टेशन में घटना की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद आरोपी नर्सिंग अधिकारी नानू राम चौधरी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि बीते रोज सोमवार को ही एम्स भुवनेश्वर की महिला अटेंडेंट ने एक पुरुष नर्सिंग अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। पीड़िता का आरोप था कि उसका शील भंग करने का प्रयास किया गया।

    एफआईआर दर्ज होने के तुरंत बाद, एम्स भुवनेश्वर में काम करने वाले विभिन्न आउटसोर्सिंग एजेंसियों के सभी कर्मचारियों ने अस्पताल के मुख्य द्वार के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया था। वह आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

    अधिकारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया। महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि नर्सिंग अधिकारी ने रविवार रात करीब 1 बजे उसे डॉक्टर के चैंबर में बुलाया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया।

    महिला ने यह भी दावा किया कि वह किसी तरह मौके से भाग निकली और उसने अस्पताल के कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी।

    पीड़िता ने मीडिया कर्मियों से कहा कि मैं न्याय और नर्सिंग अधिकारी की गिरफ्तारी की मांग करती हूं। हम अस्पताल में सुरक्षित नहीं हैं। इस बीच एम्स-भुवनेश्वर ने मामले को अपनी आंतरिक शिकायत समिति (ICC) को भेज दिया है।