छोटी बहन से दुष्कर्म के बाद बड़ी बहन से दुष्कर्म की कोशिश, पुलिस ने भेजा जेल
रेढ़ाखोल, संबलपुर में शनिवार शाम एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रमोद प्रधान और एक नाबालिग ने नाबालिग को जबरन जंगल में ले जाकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रमोद पर पहले से आवारा प्रवृत्ति का आरोप है।

प्रमोद को डॉक्टरी जांच के लिए अस्पताल ले जाती पुलिस।
संवाद सहयोगी, संबलपुर। जिले के रेढ़ाखोल थाना इलाके में शनिवार की शाम घटित दुष्कर्म की घटना में पुलिस ने मुख्य आरोपित प्रमोद प्रधान समेत उसके नाबालिग सहयोगी को सोमवार के दिन गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार की शाम की है। रेढ़ाखोल थाना इलाके में रहने वाली एक छात्रा कॉलेज से लक्ष्मी बस से वापस अपने गांव की ओर लौट रही थी। उसे लाने के लिए उसकी छोटी बहन एक चौक पर बस का इंतजार कर रही थी।
आरोप है कि इसी दौरान रेढ़ाखोल थाना अंतर्गत अरखकुद गांव का प्रमोद प्रधान और एक नाबालिग वहां पहुंचे। प्रमोद बस का इंतजार कर रही नाबालिग को जबरन उठाकर पास के जंगल की ओर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
कुछ देर बाद लक्ष्मी जब चौक पर पहुंची तो कॉलेज छात्रा बस से नीचे उतरी। आरोप है कि तब आरोपित प्रमोद ने छात्रा के साथ भी दुष्कर्म करने की कोशिश की, लेकिन छात्रा किसी तरह उसके चंगुल से बचकर भाग निकली।
इस घटना को लेकर पीड़ित नाबालिग और उसकी बड़ी बहन ने अपने परिवार वालों को बताया तब रविवार के दिन संबद्ध रेढ़ाखोल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
पूछताछ और जांच पड़ताल के बाद मिली जानकारी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अरखकुद गांव के प्रमोद प्रधान और उसके नाबालिग सहयोगी को हिरासत में लिया।
पूछताछ के बाद सोमवार के दिन मुख्य आरोपित प्रमोद प्रधान को डॉक्टरी जांच के लिए रेढ़ाखोल अस्पताल ले जाया गया और प्रमोद समेत उसके नाबालिग सहयोगी के मामला विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया है कि आरोपित प्रमोद बेरोजगार और आवारा प्रकृति का युवक है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।