Odisha News: खौफनाक- हत्या करने के बाद पत्नी के कटे सिर लेकर 12 किमी. पैदल चला पति, लोगों ने किया पुलिस के हवाले
पुलिस की जांच से पता चला है कि पत्नी के चरित्र पर संदेह कर पति ने इस घटना को अंजाम दिया है। माझी के दो बच्चे हैं। बेटी की शादी हो गई जबकि बेटा घर से बाहर रहकर नौकरी करता है। पिशाच पति पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था।

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा के ढेंकानाल जिले में आज एक खौफनाक अमानवीय घटना सामने आयी है। चरित्र पर संदेह कर पति ने नृशंस तरीके से पत्नी के सिर को ना सिर्फ धड़ से अलग कर दिया बल्कि हत्या के बाद पत्नी के कटे हुए सिर लेकर 12 किलोमीटर तक पैदल चलने की बात सामने आयी है। आज सुबह सुबह जब लोगों ने एक व्यक्ति को हाथ में कटा हुआ सिर लेकर जाते देखा तो उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया। इस घटना के सामने के आने के पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
यह हृदय विदारकर घटना ढेंकानाल जिले के गंदिया थाना क्षेत्र के चन्द्रशेखरपुर गांव में घटी है। गांव का नाकफोडी माझी अपनी पत्नी चंचला माझी की पिछली रात को गला काटकर नृशंस तरीके से हत्या कर दी है। सिर काटने के बाद चन्द्रशेखरपुर से वह कटे हुए सिर को लेकर चलकर जा रहा था कि स्थानीय लोगों ने जंगिरा गांव के पास उसे रोका। लोगों ने इसकी सुचना गंदिया थाना पुलिस को दिया। इसके बाद पुलिस जंगिरा गांव के पास पहुंची और कटे हुए सिर को जब्त करने के साथ ही पिशाच पति को गिरफ्तार कर थाने ले गई।
पुलिस की प्राथमिक जांच से पता चला है कि पत्नी के चरित्र पर संदेह कर पति ने इस घटना को अंजाम दिया है। नाकफोड़ी माझी के दो बच्चे हैं। बेटी की शादी हो गई है जबकि बेटा घर से बाहर रहकर नौकरी करता है। पिशाच पति अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था और इसे लेकर दोनों के बीच में पहले भी झगड़ा हुआ था। उसे संदेह था कि उसकी पत्नी का अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम संपर्क है। इसी संदेह में इसने आज अपनी पत्नी की नृशंस हत्या कर दी है। पुलिस ने फिलहाल नाकफोड़ी माझी को गिरफ्तार कर घटना के बारे में अधिक छानबीन शुरू कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।