Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नव दास हत्याकांड: गोपाल ने नार्को टेस्ट में उगला सच, आज कोर्ट में पेश की जाएगी रिपोर्ट, पूछे गए थे 15 सवाल

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Mon, 13 Feb 2023 09:01 AM (IST)

    नव दास हत्‍याकांड के आरोपित गोपाल दास ने नार्को टेस्‍ट में सारी सच्‍चाई उगल दी है। इस पूरे टेस्‍ट में छह से सात घंटे लगे और इस दौरान गोपाल दास से 15 स ...और पढ़ें

    Hero Image
    नव दास हत्‍याकांड के आरोपित गोपाल दास का नार्को टेस्‍ट कराया गया

    अनुगुल, संतोष कुमार पांडेय। मंत्री नव किशोर दास हत्याकांड में ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आरोपित गोपाल दास को नार्को टेस्ट के दौरान सच बोलना पड़ा। गौरतलब है कि जांच क्राइम ब्रांच की टीम उसे नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए गुजरात के गांधीनगर ले गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हत्‍यारोपित गोपाल जिसने कि अब तक हत्या के पीछे की सच्‍चाई का खुलासा नहीं किया था। वहीं, नार्को टेस्ट के दौरान उसने सब सच उगल दिया। आज सोमवार को उसे झारसुगुड़ा स्थित जेएमएफसी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नार्को टेस्‍ट में गोपाल से पूछे गए 15 सवाल

    कथित तौर पर नव किशोर दास हत्याकांड के आरोपित का नार्को टेस्‍ट किया गया था, जिसमें लगभग छह से  सात घंटे लगे थे। दावा किया गया है कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या की वजह बताई है। परीक्षण के दौरान गांधीनगर के परीक्षण केंद्र में नार्को विशेषज्ञों ने गोपाल से पंद्रह प्रश्न पूछे।

    सवाल थे- उसने नव दास को गोली क्यों मारी? अपराध के पीछे क्या कारण है? कोई निजी दुश्मनी थी या कोई और वजह? उसे नव दास पर गुस्सा क्यों आया? जब उसे रिमांड पर लिया गया था तो उसने क्राइम ब्रांच को सच क्यों नहीं बताया? इस अपराध को अंजाम देने में और किसने उसकी मदद की? कब उसने नव दास को मारने का फैसला किया? क्या उसने नव दास को मारने के अपने फैसले के बारे में किसी को सूचित किया था? उसने फयरिंग क्यों की? रिपोर्ट्स के मुताबिक गोपाल दास ने नार्को टेस्ट के दौरान इन सभी सवालों के जवाब दिए।

    टेस्‍ट की रिपोर्ट जेएमएफसी कोर्ट को सौंपी जाएगी

    नार्को टेस्ट की रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में झारसुगुड़ा के जेएमएफसी कोर्ट को सौंपी जाएगी। परीक्षण की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कोर्ट को सौंपी जाएगी। नार्को टेस्ट के बाद गोपाल सामान्य था। उसे ट्रुथ सीरम दिया गया था, जिसके चलते वह कुछ समय बेहोश और डॉक्टरों की निगरानी में था । हालांकि पहले उसने कहा था कि उसने बदला लेने के लिए नव किशोर दास पर गोली चलाई थी। उसने हत्या के मकसद का खुलासा नहीं किया था। इसी के मुताबिक उसका पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट कराया गया था।

    29 जनवरी को दिया था हत्‍या को अंजाम

    गौरतलब है कि 29 जनवरी को एएसआई गोपाल दास को गांधी चौक पर यातायात प्रबंधन के लिए तैनात किया गया था क्योंकि स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास को पास के एक पार्टी कार्यक्रम में शामिल होना था। कुछ देर बाद नव दास मौके पर पहुंचे और वाहन से उतरते ही गोपाल ने मंत्री पर गोली चला दी थी।

    यह भी पढ़ें- Odisha: कटक के आठगढ़ में पूर्व सैनिक की गोलीबारी से तीन लोग गंभीर रूप से घायल, विवाहिता से प्रेमसंबंध का मामला