Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा में महिला ने एसपी कार्यालय में आत्मदाह का किया प्रयास, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

    ओडिशा के ढेंकनाल में एक महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मदाह का प्रयास किया क्योंकि उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई। उसने अपने पति के चचेरे भाई पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था लेकिन पुलिस ने कथित तौर पर अधिकार क्षेत्र का हवाला देते हुए मामला दर्ज नहीं किया। निराशा में उसने आत्मदाह का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे बचा लिया।

    By Agency Edited By: Piyush Pandey Updated: Sun, 24 Aug 2025 12:47 PM (IST)
    Hero Image
    महिला ने एसपी कार्यालय में आत्मदाह का किया प्रयास। (जागरण)

    एजेंसी, भुवनेश्वर। ओडिशा में एक महिला ने ढेंकनाल के पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया। उसने आरोप लगाया कि उसकी शिकायत नहीं सुनी गई।

    एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपने पति के चचेरे भाई पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उसने ओडिशा के ढेंकनाल जिले के टाउन पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया था।

    लेकिन पुलिस ने कथित तौर पर उसे अधिकार क्षेत्र का हवाला देते हुए सदर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करने के लिए कहा।

    उन्होंने बताया कि जब उसने ढेंकनाल सदर पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया, तो वहां के अधिकारियों ने कथित तौर पर महिला को टाउन पुलिस स्टेशन जाने के लिए कहा और अधिकार क्षेत्र का भी हवाला दिया।

    उन्होंने बताया कि इस मामले से निराश होकर उसने शनिवार को एसपी कार्यालय परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया।

    वहां मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत दौड़े और महिला को बचा लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के पास से पेट्रोल से भरी एक बोतल और एक माचिस जब्त की गई।

    बाद में, उसने ढेंकनाल के पुलिस अधीक्षक अभिनव सोनकर से इस मामले पर चर्चा की और उसे उसकी शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन मिला।

    एसपी सोनकर ने बताया कि मैंने महिला से इस मामले पर चर्चा की है और उसकी शिकायत पर उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    उन्होंने बताया कि महिला ने अपने एक रिश्तेदार पर आरोप लगाया है और मामले की जांच की जा रही है।

    दोनों थानों के दो सब-इंस्पेक्टर, जो डायरी चार्ज ऑफिसर (डीसीओ) के रूप में कार्यरत थे, उनको ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

    एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि निलंबित पुलिस अधिकारी टाउन थाने के उत्कल बिजय मोहंती और सदर थाने की रोजलिन मिंज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें