Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: असहनीय दर्द से छटपटा रहा था व्‍यक्ति, पेट से निकला स्‍टील का गिलास

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2022 12:35 PM (IST)

    ओडिशा के गंजाम जिले के बुगड़ा प्रखंड के बालीपदर इलाके के एक व्यक्ति को असहनीय पेट दर्द हो रहा था। उसके पेट से स्‍टील का गिलास निकला है। करीब 10 दिन पहले नशे की हालत में उसके दोस्तों ने उसके मलद्वार में स्टील का गिलास डाल दिया।

    Hero Image
    असहनीय दर्द से छटपटा रहे एक व्यक्ति के पेट से सुई या पत्थर नहीं बल्कि स्टील का ग्लास निकला है।

    भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। असहनीय दर्द से छटपटा रहे एक व्यक्ति के पेट से सुई या पत्थर नहीं बल्कि स्टील का ग्लास निकला है। व्यक्ति जब दर्द को बर्दाश्त नहीं कर पाया तो वह डाक्टर के पास गया। डाक्टर ने उसके पेट का आपरेशन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन के बाद पेट से स्टील का गिलास निकला। यह घटना ओडिशा के गंजाम जिले के बुगड़ा प्रखंड के बालीपदर इलाके के एक व्यक्ति के मामले में हुई। व्यक्ति के पेट में असहीनय दर्द होने के बाद उसकी बरहमपुर एमकेसीजी में सर्जरी की गई और उसके पेट से एक ग्लास निकाला गया।

    10 दिन पहले दोस्‍तों ने की ये करामात

    जानकारी के मुताबिक उक्त व्यक्ति गुजरात के सूरत में कपास उद्योग (सूता कारखाना) में काम करता था। करीब 10 दिन पहले वह अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था कि नशे की हालत में उसके दोस्तों ने उसके मलद्वार में स्टील का गिलास डाल दिया।

    इसके बाद उसे जब दर्द असहनीय हो गया तो वह सूरत छोड़कर अपने गांव लौट आया। यहां पहुंचने के बाद उसका पेट और पैर फूलने लगे।

    डाक्‍टरों ने की पेट की सर्जरी

    व्यक्ति का दर्द असहनीय होने के बाद वह एमकेसीजी मेडिकल पहुंचा और डाक्टरों को घटना के बारे में बताया। एक्स-रे के बाद एमकेसीजी की मेडिकल टीम ने 19 अगस्त को उसका आपरेशन किया।

    डाक्टरी टीम ने पहले मलद्वार के रास्ते गिलास को निकालने का प्रयास किया, लेकिन फेल होने के बाद पेट की सर्जरी कर उसे बाहर निकाला गया है। आपरेशन के बाद, व्यक्ति की स्वास्थ्य स्थिति ठीक बतायी गई है।

    यह भी पढ़ें-

    चैंबर में घुसकर अंग्रेजी प्रोफेसर को पत्नी ने चप्पल से पीटा, वीडियो हुआ वायरल