Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा था टनल के अंदर मजदूरों का अनुभव, 10 दिनों तक मुढ़ी खाकर किया गुजारा; एक-दूसरे की करते रहे हौसला अफजाई

    By Sheshnath RaiEdited By: Arijita Sen
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 04:22 PM (IST)

    17 दिन तक चौबीसों घंटे के संघर्ष के बाद आखिरकार कल रात उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सु‍रक्षित निकाल लिया गया। यह पल काफी भावुक कर देने वाला रहा। चारों ओर खुशी का माहौल रहा और लोगों ने राहत की सांस ली। इन्‍हीं मजदूरों में से एक ओडिशा के धीरेन नायक भी रहे जिन्‍होंने 17 दिनों के अनुभव को साझा किया।

    Hero Image
    धीरेन ने बताया सुरंग के भीतर का अनुभव

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। 17 दिन तक चौबीसों घंटे के संघर्ष के बाद असंभव आखिरकार संभव में बदल गया। 41 मजदूरों ने सुरंग के अंधेरे से बाहर निकलकर रोशनी देखी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को कल रात सुरक्षित निकाल लिया गया, जिससे पूरे देश में जश्न का माहौल है। 41 मजदूरों में से पांच ओडिशा के हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धीरेन ने बताया अपना खौफनाक अनुभव

    उड़िया मजदूर धीरेन नायक ने सुरंग से बाहर आने के बाद पिछले 17 दिनों का अपना अनुभव बताया। मयूरभंज जिले के उडाला के धीरेन करीब तीन साल से वहां काम कर रहे थे, लेकिन उन्हें पहले कभी इस तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा था।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

    ऐसे बाहर लोगों को पता चला मजदूरों के अंदर फंसने की बात

    उन्होंने कहा कि हम 11 नवंबर को रात 8 बजे काम पर गए थे। हालांकि, काम से जब हम वापस लौट रहे थे तो सड़क बंद हो चुकी थी। हमें 18 घंटे तक ऑक्सीजन नहीं मिल सकी।

    इसके बाद हमने अपनी बुद्धि का उपयोग किया और सुरंग के अंदर पंप को चलाकर पाइप के माध्यम से पानी छोड़ा। नतीजतन, कंपनी के कर्मचारियों को बाहर पता चला कि हम फंस गए हैं।

    दस दिन भेजी गई सुरंग के अंदर दाल-रोटी

    धीरेन ने कहा है कि सबसे पहले, उसी पाइप के माध्यम से बाहरी दुनिया के साथ संचार किया गया था। उस पाइप के जरिए ही दाना, काजू, किशमिश और चना हमारे पास पहुंचा। पहले 10 दिनों हमने इसे खाकर दिन बिताया।

    इसके बाद छह इंच का पाइप डाला गया और उसके जरिए चावल, रोटी और दाल हमें भेजी गई। ऐसी कठिन स्थिति में हम जिंदगी और मौत से संघर्ष करते रहे। हालांकि, सुरंग के अंदर पानी और लाइन नहीं कटी थी।

    साथ में डटकर श्रमिकों ने किया डर का सामना

    उन्होंने कहा कि सुरंग के अंदर हम काफी मुश्किलों में थे लेकिन मनोबल नहीं टूटा क्योंकि हम साथ थे। उम्मीद थी कि हमें बचा लिया जाएगा। लगभग 10-12 दिनों के बाद, हम परिवार से बात कर सके। 17 दिनों के इंतजार के बाद कल रात बचाव अभियान संभव हो सका। हम सभी उन पाइपों को देखकर खुश हो गए जिसे हमें बचाने के लिए प्रयोग किया जा रहा था।

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह को सुरंग के बाहर हमारे लिए मौजूद देखकर खुशी हुई। बचाए जाने के बाद हमें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हम अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। धीरेन ने कहा कि गांव लौटने में एक सप्ताह और लगेगा।

    यह भी पढ़ें: आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में जेल गए बैपारीगुड़ा थाने के इंस्पेक्टर सुशांत सत्‍पथी, लोगों ने पटाखे फोड़कर मनाया जश्‍न

    यह भी पढ़ें: Tunnel Collapse: ओडिशा के गांव-गांव में श्रमिकों के लिए रखी जाएगी वेलकम पार्टी; टनल से बाहर निकलते ही परिजनों ने फोड़े खूब पटाखे