Odisha Train Tragedy का जिम्मेदार कौन: CBI पहुंची बालेश्वर, कई सवालों के जवाब खंगालेगी दस सदस्यीय टीम
बालेश्वर रेल दुर्घटना के कारणों को जानने घटना स्थल पर 10 सदस्यीय सीबीआई की टीम पहुंची हुई है। उनके साथ सेंट्रल फॉरेंसिक सेंटर के कुछ सदस्य भी जांच में शामिल हैं। रेलवे जांच में पूरा सहयोग कर रहा है।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। बालेश्वर जिले के बाहानगा में हुए दर्दनाक रेल हादसे की जांच करने के लिए सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। सीबीआई इस बात की जांच कर रही है कि बालेश्वर के बाहानगा में हुआ भीषण ट्रेन हादसा, दुर्घटना थी या आपराधिक साजिश।
सेंट्रल फॉरेंसिक सेंटर के कुछ सदस्य भी मौके पर मौजूद
दिल्ली से 10 सदस्यीय टीम आज दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया। आईजी रैंक के एक अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और सीबीआई टीम के साथ सेंट्रल फॉरेंसिक सेंटर के कुछ सदस्य भी जांच में शामिल हैं।
सीबीआई के ढूंढ़ने हैं कई अहम सवालों के जवाब
मामले की जांच के लिए 10 सदस्यीय टीम ने दुर्घटना स्थल, विशेष रूप से लूप लाइन और मेन लाइन का दौरा किया। इतना बड़ा हादसा क्यों हुआ, इसके लिए कौन जिम्मेदार था, क्या जानबूझकर गलती हुई या लापरवाही के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ, कोरोमंडल एक्सप्रेस मेन लाइन से लूप लाइन तक क्यों गई, छेड़छाड़ किसने की? जांच एजेंसी (सीबीआई) इन सारे सवालों के जवाब तलाश रही है।
सीबीआई की टीम ने किया सिग्नल रूम का भी दौरा
इसके अलावा, बाहानगा स्टेशन मास्टर एस बी मोहंती को साथ लेकर सीबीआई की टीम ने जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। टीम सिग्नल रूम में भी पहुंची और यहां पर छानबीन करने के साथ दस्तावेजों की जांच पड़ताल की है। टीम ने अधिकारियों से पूछताछ की है कि दुर्घटना कैसे हुई और दुर्घटना के समय ड्यूटी पर कौन-कौन लोग थे। उन्होंने रिले रूम में जाकर भी जांच की है।
रेलवे जांच में कर रहा पूरा सहयोग
उधर, ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओ) के सीपीआरओ विश्वजीत साहू ने कहा है कि रेल मंत्री ने सीबीआई जांच के लिए सिफारिश की थी। बाहानगा ट्रेन हादसे की जांच सभी कोणों से की जाएगी। सीबीआई जानकारी एकत्र कर रही है और मामले की जांच कर रही है। रेलवे जांच में पूरा सहयोग कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।