Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शिवानंद जी का भव्य स्वागत

    By Edited By:
    Updated: Fri, 09 Nov 2012 10:23 PM (IST)

    -तीन दिन तक चलेगा श्री दुर्गा सप्तसती साधना

    भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता :

    देश के जाने में अवधूत बाबा शिवानंद जी महाराज का आज भुवनेश्वर में जोरदार स्वागत किया गया। श्री दुर्गा सप्तसती नामक अति दुर्लभ बीज मंत्र साधना के लिए लोगों को निश्शुल्क प्रवचन के साथ-साथ अभ्यास कराने के लिए बाबा शिवानंद भुवनेश्वर आए हुए हैं। तिरुपति तिरुमाला कल्याण मण्डप जयदेव विहार में 9, 10 एवं 11 नंबर को शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक यह कार्यक्रम चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री दुर्गासप्तसती श्लोक में अतीव शक्तिशाली बीज मंत्र है। ग्रह दोष, वास्तु दोष, पितृ दोष एवं देव दोष से यह मुक्ति का मार्ग है। इसके साथ साथ आज के युग में सांसारिक एवं आध्यात्मिक उन्नति के लिए इस साधना की आवश्यकता है। गुरुजी का कहना है कि अनादि काल से भारत की पावन भूमि पर समय समय पर ऐसे सिद्ध गुरुवों का प्रादुर्भाव हुआ है, जिन्होंने ब्रह्मंा ज्ञान के प्रकाश को प्राणीमात्र के कल्याण के लिए जन जन तक पहुंचाया है। ऐसे ही गुरुवों से मिली शिक्षा के आधार पर अवधूत बाबा शिवानंद जी इस ज्ञान की दिव्य मसाल को जनजन तक पहुंचा रहे हैं। अवधूत बाबा शिवानंद जी भगवान दत्ता त्रेय के अवधुत श्रृंखला के सिद्ध गुरू हैं। बाबाजी ने अपना पूरा जीवन प्राणियों के कल्याण के लिए समर्पित किया है। अपने निष्काम प्रेम तथा करुणा द्वारा भुवनेश्वर के लोगों को अनुग्रहित करने के लिए वे यहां पधारे हैं। इसी कारण इसका ज्यादा से ज्यादा उठाने के लिए प्रतिदिन वहां हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर