Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नंदन कानन प्राणी उद्यान में गाइड प्रशिक्षण

    By Edited By:
    Updated: Tue, 25 Sep 2012 11:32 PM (IST)

    भुवनेश्वर : नंदन कानन प्राणी उद्यान में आने वाले पर्यटकों को विभिन्न जानकारी प्रदान करने में गाइडों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। प्राणी उद्यान परिसर में पर्यटकों की सुविधा के उद्देश्य से एक गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खासकर अक्टूबर से फरवरी तक पर्यटकों की संभावित भीड़ को देखते हुए स्वीकृति प्राप्त गाइड को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल किया गया। प्राणी उद्यान के उप-निदेशक चित्त रंजन मिश्र ने आशा जताई की ऐसे कार्यक्रम का लाभ उठाकर गाइड पर्यटकों का ज्ञान-व‌र्द्धन करने के सथ अपना आय भी बढ़ा सकते हैं। इस मौके पर डा सुदर्शन पंडा, डा.डी.पी.रथ, राज्य वन्य-प्राणी निदेशक माइकल पीटर प्रमुख ने जानवरों के विभिन्न व्यवहार संबंधित टिप्स दिए। खासकर नन्दनकानन लाए गये नए जीव जन्तुओं के संबंध में पर्यटकों के मन में भर रहे उत्साह को देखते हुए उन्हे सही जानकारी देने प्राणि उद्यान के इतिहास व रोचक जानकारी मुहैया कराने पर विशेष बल दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुल 60 गाइड इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित थे। गाइड एसोसिएसन के अध्यक्ष सुमन्त सुन्दर राय ने नदंनकानन के गाइड की विभिन्न समस्या पर ध्यान आकर्षित किया जिसे जल्द ही दूर करने का आश्वासन दिया गया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर