Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha: सुनंद प्रधान हत्या मामले में पत्‍नी और दो बेटी समेत आठ लोग गिरफ्तार

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jul 2020 12:16 PM (IST)

    ओडिशा में पारिवारिक कलह को लेकर एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ मिलकर पति की हत्‍या कर दी इस मामले में आठ अन्‍य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

    Odisha: सुनंद प्रधान हत्या मामले में पत्‍नी और दो बेटी समेत आठ लोग गिरफ्तार

    भुवनेश्वर, जेएनएन। सामान्य पारिवारिक कलह को लेकर दो बेटियों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने की बात महिला ने स्वीकार की है। केवल मां एवं दो बेटी ही नहीं बल्कि आठ लोगों ने मिलकर इस हत्या घटना को अंजाम दिया था। घटना की छानबीन करने के बाद पुलिस के सामने यह सच्चाई अभियुक्त मां एवं दोनों बेटियों ने स्वीकार किया है। अनुगुल जिले के समल थाना अन्तर्गत सिलिंग गांव में सुनंद प्रधान हत्या मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि पिछले वीरवार को पारिवारिक कलह को लेकर सुनंद प्रधान एवं उसकी पत्‍नी तथा दोनों बेटियों के बीच झगड़ा हुआ था। इससे नाराज होकर सुनंद की पत्‍नी एवं दोनों बेटियों ने एक लकड़ी के टुकड़े से सुनंद पर हमला बोल दिया। इससे मौके पर ही सुनंद की मौत हो गई। खबर पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को जब्‍त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ छानबीन शुरु की दी। घर में विभिन्न जगहों पर खून के छींटे पड़े थे। हत्या में प्रयोग की लकड़ी को पुलिस ने जब्त किया। इसके साथ ही सुनंद की पत्‍नी तथा दोनों बेटियों को हिरासत में ले लिया। इनसे पूछताछ करने पर वे सुनंद की हत्या करने की बात को स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने सुनंद की पत्‍नी एवं दोनों बेटियों के साथ इस हत्याकांड में सहयोग करने वाले महिला के पिता, भाई एवं उसके साले के साथ कुल आठ लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया है।