ओडिशा के जेल से बिहार के दो कुख्यात अपराधी फरार, सूचना देने वाले को मिलेगा 50 हजार का इनाम
कटक चौद्वार जेल से फरार दो दुर्दांत अपराधियों की सूचना देने पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। लापरवाही बरतने वाले वार्डर और चीफ वार्डर को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस डीजी ने गहन जांच के आदेश दिए हैं। कानून मंत्री विश्व भूषण ने कहा कि पुलिस विभाग और जेल विभाग ने आवश्यक कदम उठाए हैं। दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। कटक चौद्वार जेल से फरार हुए दो दुर्दांत अपराधियों की जानकारी देने पर पुलिस ने 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।
इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले वार्डर सिद्धांत साहू और चीफ वार्डर भगतराम को पुलिस डीजी वाईबी खुरानिया ने निलंबित कर दिया है। आज यह जानकारी कमिश्नरेट पुलिस ने दी है।
कटक डीसीपी ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से इसकी घोषणा की। पुलिस की ओर से यह भी कहा गया है कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
जेल से कैदियों के फरार होने पर कानून मंत्री विश्व भूषण ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुलिस विभाग और जेल विभाग ने आवश्यक कदम उठाए हैं।
जेल डीजी और डीआईजी सेंट्रल को गहन जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस इस मामले में सक्रियता दिखा रही है और बहुत जल्द दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। साथ ही, इस घटना में शामिल और जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
दोनों अपराधियों के संबंध में सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम मिलेगा और उनका नाम गुप्त रखा जाएगा। कमिश्नरेट पुलिस ने इंटरनेट मीडिया के जरिए यह घोषणा की।
गौरतलब है कि गुरुवार रात करीब एक बजे बिहार के दो अपराधी जिला बेगुसराय, थाना मुफस्सिल, पोस्ट सुहिर्द नगर, गांव लोहिया नगर के महेश साहनी के बेटे शुभम साहनी (राजा साहनी) तथा जिला सारण, थाना गौर, पोस्ट नगरा, गांव रामपुर के राजेंद्र सिंह के बेटे मधुकांत सिंह चौद्वार जेल की सेल काटकर फरार हो गए थे।
दोनों डकैत पाणिकोइली पंडा सोने-चांदी की दुकान के मालिक की हत्या मामले में आरोपी थे। ये दोनों पहले जाजपुर जेल से यहां लाए गए थे। उन्होंने जेल से फरार होने की कई बार कोशिश की थी। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को लोहे की छड़ काटकर पूजा के मौके का फायदा उठाकर भाग निकले।
दोनों बिहारी डकैतों के फरार होने की घटना के बाद पुलिस डीजी ने दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। लापरवाही बरतने वाले वार्डर सिद्धांत साहू और चीफ वार्डर भगतराम को निलंबित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।