भुवनेश्वर से कोलकाता जा रही यात्री बस ने कोयले से लदे ट्रक में मारी टक्कर, 30 लोग घायल
बालेश्वर में जलेश्वर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर कोयला लदे ट्रक में यात्री बस ने टक्कर मार दी। भुवनेश्वर से कोलकाता जा रही बस में 50 यात्री थे जिनमें से 30 घायल हो गए। आधी रात को बस्ता थाना क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को बालेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जागरण संवाददाता, बालेश्वर। बालेश्वर जिला के अंतर्गत जलेश्वर नामक स्थान के 60 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोयला से लदे सड़क के किनारे खड़े एक माल वाहक ट्रक को एक यात्री बस ने पीछे से टक्कर मार दी।
जिसके चलते बस में सवार 30 लोग घायल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज करीब आधी रात को भुवनेश्वर से कोलकाता दास एंड दास नामक एक यात्री बस जा रही थी, जिसमें करीब 50 यात्री सवार थे।
जैसे ही यह बस बस्ता थाना के अंतर्गत जून बलदा के निकट 60 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंची थी कि वहां पर पहले से खड़े कोयला से लदे एक ट्रक को उक्त बस ने जोरदार टक्कर मार दी।
जिसके चलते बस का सामने का हिस्सा पूरी तरह टूट गया। बस में सवार 50 लोगों में से 30 यात्रियों को चोट लगी, जिन्हें तत्काल बालेश्वर जिला मुख्य चिकित्सालय इलाज के लिए लाया गया, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।
यात्रियों की माने तो बस के ड्राइवर को आधी रात के समय नींद की झपकी लग जाने के कारण इस तरह की घटना घटी है।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।